Retirement Tips: महंगाई बढ़ने का सिंपल रूल है कि एक साल में ओसत महंगाई 10 फीसदी बढ़ जाती है। यानी जो वस्तु 10 रुपए की है 10 साल के बाद वही वस्तु 20 रुपए की हो जाएगी। कई चीजें सरकार की पॉलिसी, आरबीआई की गाइलाइन और अंतर्राष्ट्रीय बाजार पर भी निर्भर करती है। इस वजह से लोग बढ़ती महंगाई में उस दौरा की सोचते हैं जब वो कमाने की क्षमता नहीं रखेंगे यानी बूढ़े हो जाएंगे या रिटायर्ड हो जाएंगे।
ऐसे में उनके पास पेंशन ही एक सहारा होती है लेकिन प्राइवेट जॉब और सेल्फ एम्पलाई तो पेंशन पर भी निर्भर नहीं रह सकते। ऐसे में जरूरी है कि उन्हें एक निश्चित अमाउंट मिलता रहे जिससे उनका बुढ़ापे का सफर बिना किसी टेंशन के कट जाए। आज हम आपकी ऐसी ही टेंशन को दूर करने वाले हैं ताकि आप भी बुढ़ापें में किसी के सहारे नहीं बल्कि खुद का सहारा बन सकें।
हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं, जिनके आधार पर आप अपने रिटायरमेंट को काफी बेहतर बना सकते हैं। फिर आपको बुढ़ापे में किसी पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Retirement Tips: कब होना चाहते हैं रिटायर
रिटायरमेंट प्लानिंग के समय आपका लक्ष्य बिल्कुल निश्चित होना चाहिए। आप अपना रिटायरमेंट खुद तय कर सकते हैं या फिर रिटायरमेंट के बचे हुए सालों के हिसाब से प्लानिंग कर सकते हैं। रिटायरमेंट में जितना कम समय होगा, आपको उतनी ही बचत करनी होगी, ताकि रिटायरमेंट के लिए जरूरी फंड जल्द से जल्द तैयार किया जा सके। साथ ही, अनावश्यक खर्चों पर भी लगाम लगानी होगी।
फंड कैसे तैयार करें
रिटायरमेंट प्लान को लागू करने से पहले आपको अपने सभी खर्चों का हिसाब लगाना होगा। अगर कोई कर्ज है, तो उसे जल्द से जल्द खत्म करने की कोशिश करें। फिर जरूरी खर्चों के बाद बचत की योजना बनाएं। आपको एकमुश्त रकम बचाने की जरूरत नहीं है। आप छोटी-छोटी बचत के जरिए भी रिटायरमेंट के लिए बड़ा फंड बना सकते हैं। लेकिन, इसके लिए आपको वित्तीय रूप से अनुशासित होना होगा और लगातार निवेश करते रहना होगा।
किस स्कीम में करें निवेश
Retirement के लिए आप अलग-अलग स्कीम में निवेश कर सकते हैं। लेकिन, आपको जोखिम प्रबंधन का ध्यान रखना होगा। इसका मतलब है कि अपनी सारी बचत एक ही स्कीम में न लगाएं। आप कुछ शेयर बाजार में निवेश कर सकते हैं। कुछ एसआईपी या डेट फंड में भी निवेश कर सकते हैं। गोल्ड बॉन्ड भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इसके लिए आप किसी वित्तीय सलाहकार से भी Retirement Tips ले सकते हैं।
Retirement Tips: ये स्कीम हो सकती हैं सबसे अच्छी
आप म्यूचुअल फंड में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) के जरिए लंबी अवधि में बड़ा फंड बना सकते हैं। आप अपनी सुविधा के हिसाब से फंड हाउस और स्कीम चुन सकते हैं। वहीं, नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) भारत सरकार की एक स्कीम है।
इसमें निवेश करना भी एक अच्छा विकल्प है। इस स्कीम में पैसा 60 साल में मैच्योर होता है। आप अटल पेंशन योजना का भी विकल्प चुन सकते हैं। लेकिन, आपकी कमाई इनकम टैक्स के दायरे में नहीं आनी चाहिए। इसमें निवेश के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष तक है।
यह भी पढ़ेंः-भारत से युद्ध से पहले ही खाली होने लगा Pakistan का खजाना, हर रोज फुंक रहे इतने अरब रूपए