कई सालों तक नौकरी करने के बाद जब आप Retire होंगे तो क्या आपने सोचा है उसके बाद क्या होगा नहीं ? कई लोग सोचते है कि वह अपना नौकरी से रिटायर होने के बाद सुबह की चाय एक हरे भरे बगीचे में पीएंगे और बिना ऑफिस की चिंता आराम से अपने जीवन का गुजारा करेंगे. लेकिन क्या आपको लगता है कि आप जैसा सोचते है वैसा ही होगा.

लेकिन आपको बता दें कि बढ़ते समय के साथ यह जरुरी होता है कि आप फाइनेंशियल प्लानिंग कर लें. कई लोग Retire होने के बाद यही सोचते है कि काश ये काम उन्होंने पहले ही कर लिया होता तो आइए हम आपको कुछ फाइनेंशियल लेसन के बारें में बताते है जिन्हें आपको रिटायर होने से पहले करना होगा. जिससे आप रिटायर होने के बाद अपना जीवन सही से व्यतीत कर सकें.

Retire होने से पहले जान ले पर्सनल फाइनेंस :

Retire होने से सबसे पहले आपको पर्सनल फाइनेंस के बारें में पूरी जानकारी ले लेनी चाहिए. जैसे ही की बजट, निवेश, लोन जैसी चीजों को अच्छे से समझ में आना चाहिए. इसका सबसे ज्यादा फायदा यह है कि अगर आप पर्सनल फाइनेंस के बारे में जानते है तो आप कोई भी डिसीजन तुरंत ले सकते हैं.

Retire होने से पहले करनी होगी नियमिट रुप से बचत :

आज के समय में ज्यादा से ज्यादा Retire होने के बाद लोग यही सोचते है कि उनको अपनी पहली सैलरी से बचत करनी शुरु कर देने चाहिए. जिससे उनके रिटायर होने तक काफी रकम बच गई होती जो बाद में उनके काम आ रही होती. तो आप भी अभी से ही पैसों की बचत शुरु कर दें या फिर आप उनसे sip या fd में निवेश कर सकते है जिससे आपके रिटायर्मेंट तक वह एक मोटी रकम बन जाएगी.

एक्टिव इनकम का बनाए रखे स्त्रोत :

आपको इस बात पर खास ध्यान देना होगा कि आपको अपनी नौकरी के ही भरोसे नहीं रहना होगा इसी के साथ ही आपको इनकम का दूसरा रास्ता भी निकालने होगा. जिससे Retire होने के बाद उसे अपने छोटे मोटे खर्चों को पूरा कर सकते और आपको कई परेशानी भी नहीं होगी.

लाइफ इंश्योरेंस है सबसे जरुरी :

जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप रिटायर होने से पहले लाइफ इंश्योरेंस करा लेते है तो वह आपके रिटायर होने के बाद आपके परिवार को फाइनेंशियल मदद प्रदान करता हैं.

ये भी पढ़े :- Toyota कंपनी ने बढ़ाई इस बेहतरीन कार की कीमत, ग्राहकों को लगा झटका जाने क्या है नई कीमत