अमेरिका की Tariff Policy सहित वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच Indian Reserve Bank ने बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले से केंद्र सरकार को बड़ी राहत मिलने वाली है और उसका खजाना भरेगा। सरकार को Reserve Bank रिकॉर्ड डिविडेंड देने जा रह है, जो कि पिछले साल 2024 की अपेक्षा 27 फीसदी ज्यादा है।
Reserve Bank इतने लाख करोड़ का देगा डिविडेंड
Indian Reserve Bank ने कहा कि वह फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए केंद्र सरकार को 2.69 लाख करोड़ रूपए का डिविडेंड देने जा रहा है। बताया कि फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में आरबीआई ने सरकार को 2.1 लाख करोड़ रूपए का डिविडेंड भुगतान किया था, जो कि इस बार करीब 27.4 फीसदी ज्यादा रहने वाला है। इससे पहले फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में RBI ने सरकार को 87,416 करोड़ रूपए का भुगतान किया था।
कहां प्रयोग होगा ये पैसा
मुंबई में हुई RBI के केंद्रीय निदेशक मंडल की 616वीं बैठक में सरकार को रिकॉर्ड डिविडेंड का भुगतान करने का ऐलान किया गया है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा कि इस डिविडेंड के मिलने से देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने में मदद मिलेगी।
इसके अलावा देश पर लोन के बोझ को भी कम करने में मदद मिलने वाली है। मल्होत्रा ने कहा कि डिविडेंड का रिकॉर्ड भुगतान होने से अमेरिका की Tariff Policy से पैदा होने वाली चुनौतियों से निपटने में भी सरकार को काफी मदद मिलने वाली है।
मुनाफे में आएगा Share Market
Reserve Bank द्वारा भारत सरकार को रिकॉर्ड डिविडेंड का भुगतान होने से सरकार का खजाना भरेगा। ऐसे में टैरिफ वार के साथ ही पाकिस्तान के साथ संघर्ष के कारण हुए रक्षा खर्च में हुई वृद्धि से पैदा हुई चुनौतियों से निपटने में मदद मिलेगी।
इससे कंजम्पशन भी बढ़ेगा और शेयर मार्केट में भी मुनाफे में आ सकता है। इसके अलावा लोगों की EMIs भी कम हो सकती है, साथ ही बैंकिंग सेक्टर में लिक्विडिटी भी काफी तेजी से बढ़ेगी। इस तरह आरबीआई का डिविडेंड कई मोर्चों पर भारत सरकार को राहत देने वाला होगा।
यह भी पढ़ेंः-Amazon-Flipkart नहीं यहां हजारों रूपए सस्ते मिल रहे Apple iPhone