Artificial Intelligence को लेकर पूरी दुनिया में चर्चा है और इसका इस्तेमाल करने में भारतीय सबसे आगे दिख रहे हैं लेकिन हाल ही में जारी हुई एक रिपोर्ट ने हर किसी को चौंका दिया है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के 60 फीसदी यूजर्स को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के बारे में जानकारी ही नहीं है, जबकि सिर्फ 31% लोगों ने ही इसका इस्तेमाल किया है।
Artificial Intelligence: सामने आया आंकड़ा
Google और Kantra ने हाल ही में स्टडी रिपोर्ट जारी की है। इस स्टडी रिपोर्ट में भारतीयों ने हिस्सा लिया था। इसमें शामिल 60 फीसदी लोगों का कहना था कि उन्हें Artificial Intelligence के बारे में कोई जानकारी नहीं है, जबकि 31 फीसदी लोगों ने कहा कि उन्होंने इसका इस्तेमाल किया है। स्टडी में शामिल 75 फीसदी लोगों ने इसका इस्तेमाल अपने रोजमर्रा के कामों में करने के पक्ष में हामी भरी है। बता दें कि इस स्टडी में भारत के 18 शहरां के कुल 18,000 लोगों ने हिस्सा लिया था।
इतने लोगों ने दिखाई रूचि
सामने आई स्टडी रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें शामिल किए गए लोगों से Generative AI के प्रभाव, एडॉप्शन और संभावना को लेकर उनसे विस्तार से बातचीत की गई। स्टडी में शामिल 72 फीसदी लोगों ने अपनी प्रोडक्टिविटी बढ़ाने में Artificial Intelligence के इस्तेमाल की बात कही है। रोजमर्रा के कामों में क्रिएटिविटी बढ़ाने के लिए 77 फीसदी और कम्युनिकेशन बेहतर बनाने के लिए 73 फीसदी लोगों ने इसका इस्तेमाल करने की इच्छा जाहिर की है।
हालांकि, स्टडी रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि यह रूचि सिर्फ प्रोफेशनल या एकेडमिक्स तक सीमित नहीं है। 76 फीसदी लोगां ने रोजमर्रा के काम में इसके जरिए समय की बचत करना चाहते हैं और 84 फीसदी अपनी पर्सनल लाइफ में ज्यादा क्रिएटिव होने के लिए इसको इस्तेमाल करना चाहते हैं।
कॉन्फिडेंस लेवल में हुई बढ़ोत्तरी
Google और Kantra द्वारा द्वारा जारी की गई स्टडी रिपोर्ट में कहा गया है कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की वजह से 92 फीसदी लोगों का कहना है कि उनका कॉन्फिडेंस बढ़ गया है। 93% ने कहा कि प्रोडक्टिविटी बेहतर हुई है और 85 फीसदी का कहना है कि Gemini ने उनकी क्रिएटिविटी को बढ़ाने में मदद की है।
यह भी पढ़ेंः-60Kmpl की माइलेज के साथ लांच हुआ Activa का नया वैरिएंट, जानें कीमत और कमाल के फीचर्स