पुराने कागज वाले आधार कार्ड से परेशान होकर तमाम लोग PVC Card बनवा रहे हैं। यह पहले की अपेक्षा काफी सुरक्षित और मजबूत भी है। इसके अलावा इसमें Safety के कई फीचर्स भी दिए गए हैं। हालांकि, अगर आप पुराने Aadhaar Card से PVC Card बनवाने जा रहे हैं तो कुछ चीजों का विशेष ध्यान रखें, नहीं तो आपका कार्ड अमान्य हो सकता है। आइए इस पर विस्तार से नजर डालते हैं।

PAN Card की तरह होता है PVC Card

यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) की तरफ से लाया गया PVC Card बिल्कुल PAN Card की तरह ही दिखाई देता है, जो कि प्लास्टिक कार्ड होता है। इसमें पुराने वाले Aadhaar Card की तरह ही सारी जानकारियां प्रिंटेड होती हैं।

इस कार्ड में UIDAI की तरफ से सिक्योर क्यूआर कार्ड, होलोग्राम, माइक्रो टेक्स्ट के साथ ही इस कार्ड को जारी करने और प्रिंट करने की तारीख सहित तमाम जानकारियां प्रिंट होती हैं। सबसे खास बात यह है कि Plastic Card होने की वजह से यह जल्दी खराब नहीं होता है और लंबे समय तक चलता है।

ऐसे ऑर्डर कर सकते हैं पीवीसी

अगर आपके पास अभी तक पुराने कागज वाला Aadhaar Card ही है और आप उसे पीवीसी Card के रूप में मंगाना चाहते हैं तो आप इसे UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए मंगा सकते हैं। Process की बात करें तो सबसे पहले आपको UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Order Aadhaar PVC Card पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको Aadhaar Number एंटर करना होगा और फिर सिक्योरिटी कोड या कैप्चा भरकर Send OTP बटन पर क्लिक करना होगा।

OTP भरने के बाद इसे सब्मिट कर देना है। नेक्स्ट ऑप्शन पर क्लिक करके पेमेंट ऑप्शन को चूज करना है। यहां से आपको यूपीआई, डेबिट/क्रेडिट या फिर नेट बैंकिंग के जरिए 50 रूपए की फीस पेमेंट करनी होगी। पेमेंट करते ही Order प्रोसेस हो जाएगा और 5 दिनों के अंदर पीवीसी Card भारतीय डाक के माध्यम से आ जाएगा।

ऐसे कार्ड कतई नहीं होंगे मान्य

UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए होने वाले प्रोसेस से मंगाया जाने वाला पीवीसी Card ही मान्य होता है। तमाम लोग E-Aadhaar Card को ही डाउनलोड कराकर उसे लेमिनेट करवा ले रहे हैं लेकिन वह मान्य नहीं है। ऐसे में यह गलती कतई न करें।

यह भी पढ़ेंः-iPhone 16e vs iPhone 14 में कौन है बेहतर, कैमरा, फीचर और कीमत के बारे में जानिए सारी डिटेल