भारतीय बाजार में 7 Seater Cars की डिमांड काफी ज्यादा है और फैमिली के साथ ही कमाऊ गाड़ियों के रूप में लोग इसे खूब खरीदते हैं। सस्ती 7 सीटर के रूप में ग्राहकों की पसंदीदा बनी Renault Triber का कंपनी अब फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने वाली है। आज इसे बाजार में नए डिजाइन के साथ उतारा जाएगा। इस अपकमिंग कार का टीजर कंपनी पहले ही रिलीज कर चुकी है, जिसमें इसकी डिजाइन लीक हो चुकी है। इसमें कंपनी का नया लोगो भी नजर आया है। आइए आपको इसकी अनुमानित कीमत व फीचर्स को लेकर बताते हैं सारी डिटेल।

नई डिजाइन होगी खास

Renault Triber Facelift पहले की अपेक्षा काफी ज्यादा स्लीक और रीडिजाइन ग्लॉसी ब्लैक ग्रिल के साथ पेश होने वाली है। यह इसे स्पोर्टी लुक प्रदान करता है। इसके अलावा रियर में नई टेललाइट के साथ टेलगेट के सेंटर में नया ट्राइवर बैज, स्लिवर स्किड प्लेट और रग्ड रियर बंपर मिलने वाला है। इन सभी बदलावों की वजह से अब यह पहले से काफी ज्यादा मस्कुलर और दमदार Look में नजर आने वाली है।

Engine में नहीं होगी बदलाव

Renault Triber Facelift के जारी किए गए टीजर में इसकी बाहरी डिजाइन तो नजर आई थी लेकिन इंटीरियर की झलक नहीं मिली थी। हालांकि, कहा जा रहा है कि कंपनी नए व अपडेटेड डैशबोर्ड के साथ नई केबिन ऑफर कर सकती है। सबसे खास बात है कि कंपनी इसके इंजन में किसी भी तरह का बदलाव नहीं करने जा रही है। कहा जा रहा है कि मौजूदा मॉडल की तरह ही इसमें भी 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन ऑफर किया जा सकता है। इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन भी मिलने वाला है।

यह भी पढ़ेंः-सबसे ज्यादा बिकने वाली बनी ये बाइक, जून महीने की सेल्स रिपोर्ट ने सभी को चौंकाया

Renault Triber Facelift: कीमत

Renault Triber Facelift के कीमत को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन कहा जा रहा है कि मौजूद मॉडल के कीमत की अपेक्षा यह थोड़ी ज्यादा महंगी हो सकती है। रेनॉल्ट ट्राइबर अभी 6.15 लाख रूपए के एक्स-शोरूम प्राइस से लेकर 8.98 लाख रूपए एक्स-शोरूम प्राइस तक आ रही है। ऐसे में फेसलिफ्ट वर्जन की कीमत इससे थोड़ी अधिक हो सकती है। बाजार में इसकी टक्कर मारूति सुजुकी अर्टिक और टोयोटा रयूमन से हो होती है।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।