Renault Triber Update Version: क्या Renault Triber एक बार फिर से लोगों का ध्यान खींचने वाली है? कंपनी ने अब इसे नए अंदाज में लाने की तैयारी कर ली है। बता दें कि लॉन्च होने वाली इस कार में ना सिर्फ बाहर से नया लुक मिलेगा, बल्कि अंदर की झलक भी बदली-बदली सी होगी। खास बात ये है कि Renault अपनी ब्रांडिंग में भी बदलाव कर रही है और इस नई Triber में कंपनी का नया logo पहली बार नजर आएगा। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि यह बदलाव बाजार में कितना असर डालते हैं।

लॉन्च डेट हो चुकी है तय

Renault ने आधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया है कि Triber का फेसलिफ्ट वर्जन 23 जुलाई 2025 को भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा। कंपनी इस अपडेट को लेकर काफी एक्टिव नजर आ रही है, क्योंकि इसमें कुछ ऐसे डिजाइन और टेक्नोलॉजी से जुड़े बदलाव किए जा रहे हैं, जो पहले किसी भी Renault कार में देखने को नहीं मिले थे।

पहली कार होगी नए लोगो के साथ

नए फेसलिफ्ट वर्जन में Renault अपने ब्रैंड न्यू लोगो की शुरुआत कर रही है। Triber फेसलिफ्ट कंपनी की वो पहली गाड़ी होगी जो इस नए लोगो के साथ आएगी। इसके बाद कंपनी की बाकी कारों में भी यही लोगो इस्तेमाल किया जाएगा। जारी की गई एक टीज़र इमेज में ट्राइबर की फ्रंट ग्रिल पर नया लोगो साफ तौर पर दिख रहा है, जो क्रोम फिनिश में है और गाड़ी का रंग रेड है।

डिजाइन और फीचर्स में होंगे ये बड़े बदलाव

Renault Triber के फेसलिफ्ट मॉडल में बाहर से लेकर अंदर तक कई बड़े अपडेट देखने को मिल सकते हैं। सामने की तरफ नई ग्रिल, बदले हुए हेडलाइट्स और रीडिजाइन बंपर इसके लुक को एक नया टच देंगे। रियर सेक्शन में भी हल्का फुलका मेकओवर हो सकता है, खासकर टेल लाइट्स और बंपर में। इंटीरियर की बात करें तो इसमें नया कलर स्कीम, बड़ा टचस्क्रीन डिस्प्ले और पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल देखने को मिल सकता है।

Renault Triber की कीमत में हो सकती है हल्की बढ़ोतरी

Triber Facelift की कीमत को लेकर कंपनी ने कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है, लेकिन उम्मीद है कि मौजूदा मॉडल के मुकाबले इसमें 5,000 से 10,000 रुपए तक का इजाफा हो सकता है।

यह भी पढ़ेंः-Kia Carnival को टक्कर देने आई MG M9, शानदार इंटीरियर के साथ धांसू फीचर्स से है लैस

इससे होगा मुकाबला

Renault Triber का फेसलिफ्ट वर्जन भारतीय बाजार में बजट एमपीवी सेगमेंट में उतरेगा, जहां इसका सीधा मुकाबला Maruti Suzuki Ertiga से होगा। हालांकि कीमत और फीचर्स को देखते हुए Triber उन खरीदारों को टारगेट करेगी जो कम बजट में फैमिली कार चाहते हैं।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।