Renault Triber 7-Seater: अगर आप एक ऐसी कार को ढूंढ रहे हैं जिसमें आप अपने परिवार के साथ इंजॉय कर सकें तो आपके लिए हम एक बेहतरीन सेवन सीटर कार लेकर आए हैं. कई बार ये देखा जाता है कि सेवन सीटर का नाम सुनते ही लोगों के मन में यह पहले से चलने लगता है कि यह जरूर महंगी होगी,

लेकिन इस वक्त मार्केट में कई ऐसी अफॉर्डेबल कीमत पर 7 सीटर कार भी मौजूद है, जिसका शानदार लुक और दमदार फीचर आपको काफी ज्यादा पसंद आएगा. उसी में से एक है रेनॉल्ट ट्राइबर कार (Renault Triber 7-Seater) जो हर तरफ से आपके लिए बेस्ट है.

Renault Triber 7-Seater: जाने कितनी पडे़गी कीमत

Renault Triber

सबसे पहले आपको बता दे कि इस गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत 599000 रुपए है, जिसकी टक्कर इस वक्त भारतीय बाजार में मारुति अर्टिगा और किआ कैरेंस से हो रही है. अगर किआ कैरेंस की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 10.52 लाख रुपए है वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 19.94 लाख तक जाती है.

इसके अलावा मारुति अर्टिगा की शुरुआती कीमत 8.69 लाख रुपए से होती है जो कि 13 लख रुपए तक भी जाती है. आप यहां पर इससे समझ सकते हैं कि रेनॉल्ट ट्राइबर (Renault Triber 7-Seater) पूरी तरह से आपके बजट में फिट आ रही है.

ये है इस कार के फीचर

Renault Triber Affordable Seater Car India 1724464460769 1724464478071

अब अगर इसके फीचर्स की बात करें तो आपको यहां 1 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसे 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी गियर बॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है. यह 72bhp की पावर और 96nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है.

इसे पूरी तरह से फैमिली कार के उद्देश्य से डिजाइन किया गया है, जिसमें आपको टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ माउंटेड कंट्रोल स्टीयरिंग मिलता है. इतना ही नहीं पुश बटन स्टार्ट भी आप यहां देख सकते हैं. आप यहां इसकी सीट को अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं.

यह मॉड्यूलर सिम हैं जिसको फोल्ड कर सकते हैं और हटा भी सकते हैं. कार के डाइमेंशन की बात करें तो लंबाई 3990 मिली मीटर, चौड़ाई 1739 मिली मीटर और ऊंचाई 1643 मिली मीटर है. यह कार (Renault Triber 7-Seater) 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. इसे आप लिमिटेड एडिशन में खरीद सकते हैं.

Read Also: Aadhar Update Deadline Extend: आधार कार्ड धारकों के लिए सरकार ने की बड़ी घोषणा, फ्री में अपडेट की बढ़ाई गई तारीख