दिग्गज टेक कंपनी Google ने बड़े पैमाने पर हो रहे ऐड-फ्रॉड स्कीम की जानकारी होने के बाद करीब 180 ऐप्स (Applications) को Google Play Store से हटा दिया है। दरअसल, इस स्कीम ने 56 मिलियन से ज्यादा Downloads को प्रभावित किया और इसकी वजह से यूजर्स, विज्ञापनदाताओं व ऐप डेवलपर्स को भारी नुकसान झेलना पड़ा।
Google Play Store से इसलिए हटाने पड़े Apps
फोर्ब्स की रिपोर्ट पर गौर करें तो Google ने स्थिति को कंट्रोल करने की पूरी कोशिश की और Google Play Store पर मौजूद ऐड-फ्रॉड स्कीम की समस्या को ठीक करने के लिए सिक्योरिटी पैच भी रोलआउट किए लेकिन इसके बाद भी problem पूरी तरह सॉल्व नहीं हुई। इसके बाद Google ने अपने प्लेस्टोर से इस स्कीम में शामिल Applications को पूरी तरह हटा दिया।
दरअसल, ऐड-फ्रॉड स्कीम सामान्य मैलवेयर से पूरी तरह अलग होता है। यह users के डेटा को चुराने या डिवाइस को नुकसान पहुंचाने के बजाय एडवरटाइजर्स को नकली यूजर एंगेजमेंट के लिए payment करने के नाम पर शिकार बनाते हैं। Scammer इसमें नकली इंटरैक्शन्स ऐसे दिखाते हैं जैसे विज्ञापन असली यूजर्स को दिखाए जा रहे हों, जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता है।
भ्रामक Apps बनाकर लोगों को बनाया शिकार
Scammers ने इस स्कीम के तहत Play Store पर भ्रामक ऐप्स बनाकर उन्हें Popular कैटेगिरी में लिस्ट कर दिया। इसके बाद यूजर्स अनजाने में इन Apps को डाउनलोड कर लेते थे, जिसके बाद उन्हें गैरजरूरी Ads दिखाए जाते थे। Google को यह भी पता चला कि इस तरह के Apps में न तो कोई विजिबल आइकन होता था और न ही ओपेन बटन, जिसकी वजह से यूजर्स के लिए इन प्रॉब्लमैटिक ऐप्स को सर्च करना और उसे Delete करना काफी मुश्किल हो जाता था।
Google Play Protect को भी चकमा देने में रहे सफल
Google Play Store पर मौजूद स्कीम वाले Apps न सिर्फ यूजर्स को नुकसान पहुंचाती थी बल्कि ऐसे एडवरटाइजर्स को भी अफेक्ट किया, जो अपने Product को प्रमोट करने के लिए पैसे खर्च करते हैं। इसके अलावा जेनुइन App Developers को भी नुकसान पहुंचाया, जो Ad Revenue पर ही डिपेंड रहते हैं। सबसे गंभीर बात ये रही कि स्कीम वाले ये ऐप्स Google Play Protect को भी चकमा देने में सफल रहीं। यह एंड्रॉयड का बिल्ट-इन सिक्योरिटी फीचर है और इसे हानिकारक Apps से बचाने के लिए ही डिजाइन किया गया है।
यह भी पढ़ेंः-2026 के अंत तक आ सकता है Apple Foldable iPhone, इतनी हो सकती है Price