Reliance Share: इस वक्त देखा जाए तो शेयर बाजार में किस तरह के गिरावट नजर आ रही है, वह आज किसी से भी छुपा नहीं है. हर बड़ी से छोटी कंपनियों को इसका शिकार होना पड़ रहा है. यही वजह है कि देश के अरबपति मुकेश अंबानी और गौतम अडानी जैसे लोग भी अब इससे बच नहीं पाए हैं.

रिलायंस इंडस्ट्री के अध्यक्ष मुकेश अंबानी जिनकी देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड के शेयर में पिछले कुछ दिन से बिकवाली का दौर चल रहा है और इस बीच तीन प्रतिशत के करीब कंपनी का शेयर लुढ़क गया है जिस कारण मार्केट कैप 205 करोड रुपए आर आई एल नीचे गिर गया. रिलायंस (Reliance Share) का शेयर बीएसई पर 2.7 फीसदी गिरकर 1302 रुपए के भाव पर बंद हुआ.

Reliance Share: कंपनी को हुआ इतना नुकसान

आपको बता दे कि रिलायंस कंपनी के शेयर मौजूदा समय में अपने 52 हफ्तों के हाई से 20 फीसदी तक नीचे आ गया है. सबसे हैरानी की बात तो यह है कि 2025 में रिलायंस ने शेयर बाजार (Reliance Share) में एंट्री करते हुए आईपीओ भी लाने की बात कही है. इसके बावजूद भी कंपनी के शेयर में रिकवरी नहीं दिख रही है.

पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन कंपनी का मार्केट कैप 18 लाख 12120.05 करोड रुपए था जो सोमवार को शेयर बाजार बंद होने तक 1761914.95 करोड रुपए रह गया जिससे साफ पता चल रहा है की मार्केट कैप में रिलायंस मे 50205.01 करोड रुपए की बहुत बड़ी गिरावट देखने को मिल रही हैं.

अंबानी और अडानी को हुआ तगड़ा नुकसान

अगर बीएसई पर रिलायंस के शेयर (Reliance Share) का हाल देखा जाए तो सोमवार को यह 1302 रुपए के लेवल पर बंद हुआ और खुलने के समय 1337 रुपए के साथ यह शेयर इंट्राडे के दौरान गिरकर 1250 रुपए पर आ गया लेकिन बाद में 1302 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.

52 हफ्तों के दौरान रिलायंस का शेयर अपने लो लेवल पर 1149 रुपए और हाई लेवल पर 1608.95 रूपये पर था. मुकेश अंबानी के साथ देखा जाए तो गौतम अडानी की दौलत में भी एक दिन में काफी ज्यादा कमी आई है और दोनों इस दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में फिसल गए हैं जहां मुकेश अंबानी 17वें स्थान पर और गौतम अदानी 18वें स्थान पर है.

Read Also: Business Idea: हर महीने होगी 3 लाख की कमाई, दुकान पर रहेगी ग्राहकों की भीड़