Reliance Power Share: इस वक्त देखा जाए तो भारतीय शेयर बाजार में हर रोज गिरावट का सिलसिला देखने को मिल रहा है. ज्यादातर लोगों के पोर्टफोलियो लाल चल रहे हैं. इसी बीच रिलायंस पावर के शेयर में काफी ज्यादा गिरावट दिख रही है और पिछले 5 दिन में यह शेयर 18 फीसदी से भी ज्यादा गिर चुका है.
यह नतीजा इसलिए भी चौंकाने वाले हैं, क्योंकि जुलाई से सितंबर 2024 के तिमाही नतीजे में यह देखा गया था कि रिलायंस पावर (Reliance Power Share) के शेयर ने कमाल का प्रॉफिट अपने लोगों को दिया था. दूसरी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट 2878.15 करोड रुपए रहा, लेकिन अब इसमें बहुत बड़ी गिरावट नजर आ रही है.
Reliance Power Share: इतने गिरे शेयर के दाम
साल की शुरुआत जनवरी 2024 में यह देखा गया था कि बाजार बंद होते-होते रिलायंस पावर (Reliance Power Share) की कीमत ₹3095 पैसे थी, जो 3 अक्टूबर 2024 तक 53 रुपए 64 पैसे पहुंच गई यानी की मात्र 10 महीने में ही इसकी कीमत दोगुनी से भी ज्यादा हो गई, लेकिन 3 अक्टूबर के बाद से ही इसमें काफी ज्यादा गिरावट देखा जा रहा है और अब इसकी शेयर की कीमत ₹36.1 पैसे हो गई है.
कंपनी के सामने है ये चुनौती
आपको बता दे कि अनिल अंबानी के पास इस वक्त कई चुनौतियां खड़ी है. इससे पहले ही सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन आफ इंडिया ने उनकी कंपनी रिलायंस पावर (Reliance Power Share) पर अगले 3 सालों के लिए टेंडर में भाग लेने पर बैन लगा दिया और अब केनरा बैंक ने रिलायंस कम्युनिकेशंस, रिलायंस इंफ्राटेल और रिलायंस टेलीकॉम लिमिटेड को फ्रॉड अकाउंट के तौर पर घोषित कर दिया है.
पर यह कोई पहली बात नहीं है. इससे पहले भी दिसंबर 2020 में एसबीआई, यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया और इंडियन ओवरसीज बैंक ने भी रिलायंस कम्युनिकेशंस और उसकी सब्सिडी कंपनी के अकाउंट को फ्रॉड घोषित किया था जिस पर बयान देते हुए रिलायंस पावर ने बताया कि उनकी कंपनी ने पूरी ईमानदारी से काम किया है और वह धोखाधड़ी का शिकार हुई है.
Read Also: Petrol-Diesel Price: जारी हुए पेट्रोल- डीजल के नए दाम, जाने आपके शहर में कहां मिल रहा है सस्ता फ्यूल