Reliance Jio plan: अगर आप भी Reliance Jio सिम यूज करते हैं तो ये खबर आपके लिए है। कंपनी लगातार अपने पोर्टफोलियों में यूजर्स को दमदार Offer के साथ रिचार्ज प्लान्स को शामिल कर रही है। Reliance Jio के तीन महीने वाले प्लान में ग्राहकों को अच्छा-खासा इंटरनेट डेटा और तमाम सारे Free benefits भी मिलते हैं। अगर आप लॉन्ग टर्म वैलिडिटी यानी हर महीने रिचार्ज के झंझट से मुक्ति चाहते हैं तो यह Recharge Plan आपके लिए काफी किफायती साबित होने वाला है। आइए जानते हैं Reliance Jio plan के रिचार्ज प्लान के बारे में सारी डिटेल।
Reliance Jio plan: धांसू अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान का उठाएं मजा
Reliance Jio ने Prepaid Sim का यूज करने वाले ग्राहकों के लिए Unlimited Calling वाला धमाकेदार प्लान पेश किया है, जिसमें 90 दिनों तक की Validity मिल रही है। अगर आप भी इस प्लान को खरीदना चाहते हैं तो इसे आप MyJio App या Jio ऑफिशियल वेबसाइट से इसे केवल 899 रूपए में खरीद सकते हैं। इस Reliance Jio Plan में यूजर्स को पूरे 90 दिनों तक रिचार्ज के झंझट से मुक्ति मिलेगी।
डेली 2GB डेटा के साथ फ्री मिलता है 20GB डेटा
Reliance Jio के 899 रूपए वाले इस प्लान में ग्राहकों को डेली 2GB डेटा तो मिलता ही है, इसके साथ ही 20GB एक्स्ट्रा डेटा फ्री में कंपनी दे रही है। इस तरह आपको इस रिचार्ज प्लान में कुल 200GB डेटा मिल रहा है। अगर आप लॉन्ग टर्म रिचार्ज प्लान के बारे में सोच रहे हैं तो यह आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है।
Reliance Jio plan: JioTV और JioCloud ऐप्स का मिलेगा फ्री सब्सक्रिप्शन
Reliance Jio आपको इस रिचार्ज प्लान में JioTV और JioCloud ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी फ्री ऑफर कर रही है। JioTV पर टीवी शो आदि का आनंद भी आप उठा सकते हैं, जबकि 899 रूपए के प्लान के साथ मिलने वाला JioCloud ऐप आपको एक्स्ट्रा स्टोरेज देता है। रिलायंस जियो के इस प्लान में ग्राहकों को Unlimited Calling के साथ-साथ इंटरटेनमेंट का भी डोज मिल रहा है। इसमें रोजाना 100 एसएमएस फ्री की सुविधा भी कंपनी की तरफ से दी जा रही है।
यह भी पढ़ेंः-LG Free TV Channels: एक्सपैंड करेगी कंपनी, अब Free में देख सकेंगे 100 TV Channels