Reliance Jio: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी मानी जाने वाली रिलायंस जिओ को इस वक्त जोरदार झटका लगा है. दरअसल भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण द्वारा सितंबर महीने में सब्सक्राइबर डाटा जारी किया गया था.
इसके बाद यह साफ नजर आ रहा है की रिलायंस जिओ के साथ-साथ एयरटेल और वोडाफोन- आइडिया की भी हालत खस्ता हो चुकी है और इस वक्त अगर सबसे ज्यादा किसी की चांदी है तो वह सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल है.
सितंबर महीने में एयरटेल और रिलायंस जिओ (Reliance Jio) जैसी बड़ी कंपनियों ने लगभग एक करोड़ से भी ज्यादा सब्सक्राइबर को गवां दिया है. वही बीएसएनल के पास अब नए-नए सब्सक्राइबर की संख्या बढ़ती जा रही है.
Reliance Jio: लाखो सब्सक्राइबर है छोड़ा साथ
आंकड़ों के मुताबिक यह बताया जा रहा है कि एयरटेल ने सितंबर महीने में 14 लाख तो वही जिओ ने करीब 79 लाख सब्सक्राइबर को खोया है. वही वोडाफोन- आइडिया के 15 लाख सब्सक्राइबर ने उनका साथ छोड़ दिया है जिससे साफ पता चल रहा है कि इस वक्त एयरटेल और वोडाफोन आइडिया से भी ज्यादा खराब हालत रिलायंस जिओ (Reliance Jio) की है.
टैरीफ हाइक की वजह से यूजर्स नाराज है जिस कारण अब लोगों ने धीरे-धीरे बीएसएनएल की ओर स्विच करना शुरू कर दिया है, क्योंकि बीएसएनल के प्लान सस्ते भी हैं और यह लोगों को एयरटेल और जिओ से काफी ज्यादा किफायती लग रहे हैं.
करना होगा ये उपाय
अगर इन कंपनियों को फिर से लोगों का विश्वास जीतना है तो इन्हें अपनी रणनीति में बदलाव करना होगा. साथ ही साथ अब लोगों का भरोसा जीतने के लिए एयरटेल और जिओ (Reliance Jio) के साथ-साथ वोडाफोन आइडिया को भी सस्ते रिचार्ज प्लान पेश करने होंगे, जिससे लोगों की काफी बचत हो और दोबारा से लोग इन टेलीकॉम कंपनियों पर विश्वास कर सके.
आपको बता दे कि इसमें जिओ के लिए अच्छी बात यह है कि जिओ के 5G नेटवर्क के यूजर्स की संख्या 14.7 करोड़ हो गई है और पिछले साल की तुलना में कंपनी को ज्यादा मुनाफा हुआ है. कंपनी का मुनाफा इस वक्त 6536 करोड रुपए बढ़कर हो गया है.