Telecom Sector में अपनी धाक जमाने और यूजर्स के दिल पर राज करने के बाद Reliance Jio Artificial Intelligence के क्षेत्र में अपने पैर पसारने की बड़ी तैयारी कर चुका है। इसके लिए कंपनी ने दुनिया की दो दिग्गज कंपनियों के साथ मिलकर बड़ा कदम उठाने का फैसला किया है। आइए जानते हैं कि क्या है Reliance Jio का AI को लेकर प्लान और इससे भारत में एआई यूज करने वाले लोगों पर क्या फर्क पड़ने वाला है।

Reliance Jio AI को लेकर कर रहा बड़ी तैयारी

Reliance Jio भारत में तेजी से बढ़ रहे एआई बाजार को देखते हुए मौके पर चौका मारने की कोशिश में है। इसके लिए कंपनी ChatGPT बनाने वाली OpenAI और Meta प्लेटफॉर्म के साथ मिलकर AI के क्षेत्र में बड़ा काम करने वाली है। दोनों कंपनियों से Reliance Jio की अलग-अलग बातचीत कर रही है और आम लोगों तक एआई को पहुंचाने के लिए बड़ी पार्टनरशिप कर सकती है।

इतना सस्ता हो सकता है ChatGPT Subscription

पूरी दुनिया में भारत को काफी Price Sensitive Market माना जाता है क्योंकि यहां पर लोगों को बजट सर्विस ज्यादा पसंद आती हैं। इसके लिए कंपनियां अलग से प्लान भी तैयार कर रही हैं। कहा जा रहा है कि OpenAi Reliance Jio के साथ मिलकर भारत में आम लोगों तक पहुंचाना चाहता है और इसके लिए ChatGPT Subscription को सस्ता किया जा सकता है।

बताया जा रहा है कि ChatGPT Subscription 20 डॉलर प्रति माह से भी कम हो सकता है। हालांकि, अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

भारत में ही स्टोर होगा Data

आप सोच रहे होंगे कि OpenAi का प्लेटफॉर्म डायरेक्ट यूजर्स को सस्ती दर पर ChatGPT मुहैया करा सकता है लेकिन Jio के साथ मिलकर कंपनी अलग काम करना चाहती है। पार्टनरशिप के जरिए Jio ओपेनेएआई के मॉडलों को API के जरिए कंपनियों को बेचने के बारे में प्लान कर रही है। यही नही इन API Models को भारत में ही होस्ट और ऑपरेट किया जाएगा। इससे सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि भारत ओपेनएआई के ChatGPT से जो भी मदद लेंगे, उनका सारा डेटा भारत में ही स्टोर होगा।

इसके लिए रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि Jio ने मेटा और ओपेनएआई को गुजरात में बन रहे दुनिया के सबसे बड़े Data Centre का ऑफर दिया है। अगर यह पार्टनरशिप पूरी हो जाती है तो जो AI Models भारत से ऑपरेट होंगे, वह गुजरात के जामनगर में बन रहे तीन गीगावाट के डेटा सेंटर से ही ऑपरेट हो सकते हैं।

यह भी पढे़ंः-OneUI 7 Beta Update : जानिए कब से रोलआउट होगा Samsung का यह अपडेट, Advance AI के साथ नए फीचर्स का उठा सकेंगे मजा