देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन चुकी Reliance Jio लगातार ऊंचाइयां छू रही है और कंपनी अपनी ग्रोथ के लिए नए-नए व इनोवेटिव कदम उठा रही है। इसी का नतीजा है कि कंपनी का लाभ भी बढ़ता जा रहा है। Jio Financial Services Limited ने फाइनेंशियल ईयर 2025-26 के पहली तिमाही यानी अप्रैल से लेकर जून तक के वित्तीय परिणामों की घोषणा कर दी है।
Reliance Jio : इतना हुआ लाभ
Jio Financial Services Limited ने बताया कि पहली तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 4 प्रतिशत बढ़ा है और यह 325 करोड़ रूपए रहा है। सालाना आधार पर देखें तो पिछले साल समान तिमाही यानी अप्रैल से जून 2024 में कंपनी का शुद्ध लाभ 313 करोड़ रूपए रहा था।
कुल आय में भी हुई वृद्धि
Reliance Jio Financial Services Limited ने फाइनेंशिय ईयर 2025-26 की पहली तिमाही में कुल आय में वृद्धि दर्ज की है। अप्रैल-जून 2025 में कंपनी की कुल आय 619 करोड़ रूपए रही, जबकि पिछले साल अप्रैल-जून 2024 में यह आंकड़ा 418 करोड़ का ही था।
इस तरह कंपनी की कुल आय में 48 प्रतिशत की जबरदस्त बढ़ोत्तरी हुई है। कहा जा रहा है कि कुल आय में आई बंपर उछाल के पीछे Interest से प्राप्त आय का सबसे अधिक योगदान रहा है। इस फाइनेंशियल ईयर की पहली तिही में कंपनी की ब्याज आय करीब दोगुनी होकर 363 करोड़ रूपए तक पहुंच गई, जबकि पिछले साल इसी अवधि में कंपनी को केवल 181.5 करोड़ रूपए ही ब्याज आय के रूप में मिले थे।
तेजी से जारी रहेगी Growth
Reliance Jio Financial Services Limited लगातार डिजिटल बैंकिंग, ऋण वितरण और अन्य वित्तीय उत्पादों पर अपना ध्यान पूरी तरह केंद्रित कर रही है। इसी की वजह से कंपनी ने बाजार में पहले की अपेक्षा अपनी स्थिति को और भी मजबूत किया है। बाजार विशेषज्ञों मानते हैं कि भविष्य में भी कंपनी की ग्रोथ ऐसे ही जारी रह सकती है, क्योंकि यह तकनीक संचालित वित्तीय समाधानों पर अधिक जोर दे रही है।
यह भी पढ़ेंः-Thomson Mini QD LED TV : बड़ी स्क्रीन और प्रीमियम फीचर्स के साथ भारत में धमाकेदार एंट्री
Share Price का ये हाल
Reliance Jio Financial Services Limited के शेयर प्राइस भी इन दिनों उछाल पर है। अप्रैल 2025 से स्टॉक ने लगातार हायर हाई और हायर लो का रूख किया हुआ है। स्टॉक में हर रिट्रेसमेंट पर खरीदारी आई है। खास बात यह है कि इसका शेयर प्राइस Nifty 50 का पीई रेशो के हिसाब से महंगा स्टॉक है।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।