Jio Gaming Plans: रिलायंस जियो ने गेमिंग और डेटा के दीवानों के लिए पांच नए प्रीपेड प्लान पेश किए हैं, जो जियोगेम्स क्लाउड के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं। ये प्लान 48 रुपये से शुरू होकर 545 रुपये तक के हैं।

ये प्लान खास तौर पर प्रीपेड यूजर्स के लिए बनाए गए हैं। जियो की क्लाउड गेमिंग सर्विस जियोगेम्स क्लाउड यूजर्स को स्मार्टफोन, पीसी और जियो सेट-टॉप बॉक्स पर गेम डाउनलोड किए बिना प्रीमियम गेम खेलने की सुविधा देती है। ये प्लान जियो की तेज 5जी और फाइबर सेवाओं के साथ भारत के बढ़ते क्लाउड गेमिंग मार्केट को टारगेट करते हैं। पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड यूजर्स को अभी यह लाभ नहीं मिलेगा। आइए आपको जियो के नए गेमिंग प्लान के बारे में विस्तार से बताते हैं:

जियो का 48 रुपये वाला प्लान

जियो का 48 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 3 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें 10MB डेटा और 3 दिनों के लिए जियोगेम्स क्लाउड का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। यह एक डेटा वाउचर है, जिसके लिए बेस प्रीपेड प्लान एक्टिव होना चाहिए। यह प्लान उन यूजर्स के लिए बेस्ट है जो कम समय के लिए क्लाउड गेमिंग ट्राई करना चाहते हैं।

जियो का 98 रुपये वाला प्लान

98 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 7 दिनों की वैधता के साथ आता है। इसमें 10MB डेटा और 7 दिनों के लिए JioGames Cloud का मुफ़्त सब्सक्रिप्शन शामिल है। यह भी एक डेटा वाउचर है, जिसके लिए बेस प्रीपेड प्लान की ज़रूरत होती है। यह प्लान उन लोगों के लिए उपयुक्त है जो थोड़े लंबे समय तक गेमिंग का मज़ा लेते हैं।

जियो का 298 रुपये वाला प्लान

जियो का 298 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 28 दिनों की वैधता प्रदान करता है। यह प्लान 3GB डेटा और 28 दिनों के लिए JioGames Cloud का मुफ़्त सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। यह एक डेटा वाउचर है, जिसके लिए बेस प्रीपेड प्लान का एक्टिव होना ज़रूरी है। यह प्लान उन गेमर्स के लिए है जो लंबे समय तक किफ़ायती गेमिंग विकल्प चाहते हैं।


जियो का 495 रुपये वाला प्लान

ये प्लान 28 दिनों के लिए आता है। इस प्लान में डेढ़ जीबी डेली 5GB अतिरिक्त डेटा, Unlimited voice calling और प्रतिदिन 100 SMS शामिल हैं। इसके अलावा, आपको 28 दिनों के लिए JioGames Cloud, JioHotstar Mobile सब्सक्रिप्शन (JioUnlimited ऑफर के तहत), FanCode सब्सक्रिप्शन, JioTV और JioAICloud का लाभ मिलता है। गेमिंग और मनोरंजन के लिए यह प्लान एक बेहतरीन पैकेज है।

Jio का 545 रुपये वाला प्लान

Jio का यह शानदार प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें 2GB डेली डेटा, 5GB बोनस डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 100 SMS प्रतिदिन और अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता है। इसके साथ ही, आपको 28 दिनों के लिए JioGames Cloud, JioHotstar Mobile, FanCode, JioTV और JioAICloud का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। गेमिंग, स्ट्रीमिंग और हाई-स्पीड डेटा के लिए यह प्लान एक प्रीमियम ऑप्शन है।

यह भी पढ़ेंः-Realme GT 7 Pro की कीमत में बंपर कटौती: ₹10,000 सस्ता मिल रहा ये पावरफुल स्मार्टफोन, जानें डील की डिटेल्स