Reliance Bonus Share: दिवाली से पहले मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री के शेयर की कीमत लगभग आधी हो गई है, लेकिन इसमें निवेश करने वाले निवेशकों को कोई नुकसान नहीं हुआ है. भले ही कंपनी के शेयर की कीमत आधी हुई है लेकिन शेयरहोल्डर के पास शेयर की संख्या अब दोगुनी हो चुकी है. खासतौर पर जिन निवेशको ने शुक्रवार तक रिलायंस इंडस्ट्री के शेयर खरीदे होंगे, उन्हें इसका लाभ मिलेगा.
दरअसल इसका कारण इनका एक्स बोनस (Reliance Bonus Share) होना बताया जा रहा है. इस बारे में मुकेश अंबानी ने बताया था कि शेयरहोल्डर्स को एक बोनस शेयर का लाभ दिया जाएगा. इसके लिए 28 अक्टूबर की तारीख तय की गई थी.
Reliance Bonus Share: निवेशकों को नहीं है कोई नुकसान
आपको बता दे कि शुक्रवार को रिलायंस के शेयर 2655.45 रुपए के लेवल पर बंद हुए थे और सोमवार को यह 1338 रुपए के स्तर पर खुला, जिस कारण इसकी कीमत आधी मानी जा रही है. कुछ समय पहले ही मुकेश अंबानी ने कंपनी की एजीएम में शेयर होल्डर्स को ₹10 के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर एक बोनस शेयर देने का ऐलान किया था. कंपनी का यह छठा बोनस इश्यू (Reliance Bonus Share) है और भारतीय इतिहास का सबसे बड़ा बोनस इश्यू माना जा रहा है.
2017 में पिछले बोनस इश्यू के बाद से कंपनी के शेयर ने करीब 270 % का रिटर्न दिया है जो शुक्रवार को 2655.45 रुपए पर बंद हुआ था. वहीं अगर 7 सितंबर 2017 में इसकी कीमत की बात करें तो यह 725.65 रुपए पर बंद हुआ था. हालांकि कंपनी के शेयर में गिरावट ज्यादा देर तक नहीं रही. यह 1343.65 रुपए पर ट्रेंड कर रहा था जिसने 1353 के आंकड़े को छू लिया है.
क्या होता है रिकॉर्ड डेट
जब किसी भी कंपनी द्वारा अपने रिकॉर्ड बुक को खंगाला जाता है तो शेयर मार्केट में उसे रिकॉर्ड डेट कहते हैं जिसके तहत कंपनी द्वारा शेरहोल्डर्स को बोनस शेयर (Reliance Bonus Share) दिया जाता है. इससे पहले यह देखा गया कि 1980, 1983, 1997, 2009 और 2017 में कंपनी ने बोनस इश्यू घोषित किए हैं और 7 साल बाद एक बार फिर से रिलायंस कंपनी द्वारा अपने निवेशकोंं को एक बहुत बड़ा तोहफा दिया गया है.
Read Also: Unified Pension Scheme: दिवाली से पहले प्राइवेट कर्मचारियों को भी मिला गिफ्ट, सरकार ने किया यह ऐलान