अब अगर आपको Bharat Ratna चाहिए तो आपको भी कोई बहुत बड़ा काम करने कि जरुरत नहीं है। केवल एक वेबसाइट में आपको रजिस्ट्रेशन करना है और भारत रत्न आपकी मुट्ठी में। जी हाँआपने बिलकुल सही सुना। असल में अभी तक हमने पैसों की ठगी को ही सुना था, लेकिन अब ठगों ने Bharat Ratna को भी ठगने से नहीं छोड़ा। असल में सरकार ने एक वेबसाइट को लेकर अलर्ट जारी किया है। हालाकिं अभी भी यह वेबसाइट चल रही है और सरकार ने इसको ब्लॉक नहीं किया है। ठगों ने इस वेबसाइट को भारत सरकार द्वारा प्रमाणित करार दिया है।

Bharat Ratna: प्रेस सूचना ब्यूरो ने दी जानकारी

भारत सरकार की तरफ से प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) ने 'https://brs.inc' के बारे में लोगों को सावधान करते हुए कहा है कि यह एक फर्जी वेबसाइट है। इस वेबसाइट ने खुद को ही एक सरकारी सरकारी मान्यता प्राप्त संगठन बताकर भारत के सर्वोच्च सम्मान Bharat Ratna, पद्म विभूषण और पद्म भूषण सम्मान जैसे राष्ट्रीय पुरुस्कार देने का दवा कर रही है।

इस वेबसाइट का भारत सरकार से किसी भी प्रकार का लेना-देना नहीं है। यह वेबसाइट एक सरकारी संगठन होने का दावा कर रही है, जोकि पूरी तरह से बेबुनियाद और झूठ है। यह वेबसाइट इन प्रतिष्ठित पुरुस्कारों को पाने के लिए शुल्क भी मांग रही है।

सरकार ने इस वेबसाइट से और इस प्रकार कि सभी धोखाधड़ी से सतर्क रहें कि अपील की है और साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि भारत सरकार की तरफ से इस सभी पुरुस्कारों के लिए किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाता है। अतः इस प्रकार की किसी भी फ़र्ज़ी वेबसाइट और किसी भी प्रकार के ऑनलाइन स्कैम से सतर्क और सजह रहने की जरूरत है।

ऐसे ही और भी स्कैम और ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने और खुद को इस प्रकार के स्कैम से अपडेट रखने के लिए PriceKeeda Hindi को फॉलो करें।

यह भी पढ़े:- इस योजना में करें निवेश और हो जायें मालामाल, 31 मार्च तक निवेश का है अवसर