Redmi Turbo 5: रेडमी एक बार फिर चर्चा में है और इस बार वजह है उसका अपकमिंग स्मार्टफोन Turbo 5। आपको बता दें कि लॉन्च से पहले ही ये फोन लगातार लीक में नजर आ रहा है। पहले इसके डिजाइन और डिस्प्ले से जुड़ी जानकारी सामने आई थी और अब इसके प्रोसेसर को लेकर भी अहम डिटेल सामने आई है। माना जा रहा है कि कंपनी इस बार अपने नए फोन में दमदार परफॉर्मेंस और लेटेस्ट फीचर्स देने वाली है।

वहीं कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि यही फोन इंटरनेशनल मार्केट में Poco X8 Pro के नाम से लॉन्च हो सकता है। इसके साथ ही सीरीज में एक Pro वर्जन भी आने की उम्मीद है, जिसमें बड़ी बैटरी और प्रीमियम फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

दमदार प्रोसेसर के साथ आ सकता है Redmi Turbo

लीक रिपोर्ट्स की मानें तो Redmi Turbo 5 में MediaTek Dimensity 8500 Ultra चिपसेट दिया जा सकता है। यह पुराने Dimensity 8400 Ultra का अपग्रेड होगा, जो पहले Redmi Turbo 4 और Poco X7 Pro में देखा गया था। अगर यही प्रोसेसर Poco X8 Pro में भी आता है, तो Turbo 5 की परफॉर्मेंस काफी दमदार रहने वाली है।

डिस्प्ले और डिजाइन में भी होगा बदलाव

Turbo 5 में 6.6 इंच की 1.5K रिजॉल्यूशन वाली कर्व्ड डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। इसके चारों किनारे हल्के घुमाव वाले हो सकते हैं और मेटल फ्रेम इसकी लुक को और प्रीमियम बना सकता है। पहले आई लीक में बताया गया था कि इसका डिजाइन काफी मॉडर्न और स्टाइलिश होगा, जो खासकर युवाओं को पसंद आएगा।

यह भी पढ़ेंः- Smartphone Security Measures : अपने स्मार्टफोन को साइबर खतरों से बचाने के 10 सुनहरे नियम

लॉन्च टाइमलाइन और रिब्रांडिंग की खबरें

Redmi अपनी Turbo 5 सीरीज को 2026 की शुरुआत में बाजार में उतार सकती है। इस सीरीज में दो मॉडल Turbo 5 और Turbo 5 Pro आने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Turbo 5 पहले लॉन्च होगा, जबकि Pro वर्जन कुछ महीनों बाद अप्रैल से जून के बीच आ सकता है। वहीं, ग्लोबल मार्केट में इन्हें Poco X8 Pro और Poco F8 नाम से लॉन्च किया जा सकता है।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।