अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं और Redmi कंपनी के किसी फोन की तलाश में हैं तो थोड़ा ठहर जाइए। अगले हफ्ते रेडमी कंपनी मार्केट में Redmi Turbo 4 Pro स्मार्टफोन को पेश करने जा रही है। इसमें स्नैपड्रैगन 8s Gen4 चिपसेट होने की बात कही जा रही है।
शाओमी के जनरल मैनेजर की तरफ से जारी टीजर के बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे अगले हफ्ते मार्केट में उतारने की पूरी तैयारी है। आइए आपको बताते हैं कि Redmi Turbo 4 Pro स्मार्टफोन के बारे में लीक हुए अन्य डिटेल्स।
यहां शेयर किया गया Redmi Turbo 4 Pro का टीजर
चीन में शाओमी के जनरल मैनेजर और रेडमी ब्रांड के मार्केटिंग हेड वांग टेन ने वीवो पर Redmi Turbo 4 Pro स्मार्टफोन का एक टीजर जारी किया है, जिसके बाद कहा जा रहा है कि यह अगले हफ्ते लॉन्च होने जा रहा है। इस फोन की खास बात यह होगी कि यह नए-नवेले स्नैपड्रैगन 8s Gen4 चिपसेट के साथ सामने आएगा, जो कि इस चिपसेट के साथ आने वाला पहला फोन होगा।
इस चिपसेट के साथ यह यूजर्स को हाई क्वॉलिटी परफॉर्मेंस ऑफर करने वाला है क्योंकि इसमें फुल, लार्ज कोर सीपीयू डिजाइन दिया गया है। इसकी पेयरिंग खास तौर पर Adreno 825 GPU के साथ की गई है।
मिडरेंज में हो सकता है लॉन्च
Redmi Turbo 4 Pro स्मार्टफोन के कीमत को लेकर अभी तक कोई अनुमान नहीं लगाया गया है लेकिन कहा जा रहा है कि यह फोन मिडरेंज में ही लॉन्च हो सकता है। मार्केट में इसकी टक्कर Ace और Neo सीरीज के स्मार्टफोन से होगी। हालांकि, यह अपने हाई परफॉर्मेंस और अन्य फीचर्स के बल पर अपने टक्कर वाले स्मार्टफोन्स से उन्नीस साबित हो सकता है।
अनुमानित स्पेसिफिकेशन्स
Redmi Turbo 4 Pro स्मार्टफोन के संभावित स्पेसिफिकेशन्स पर नजर डालें तो इसमें 6.83 इंच का एलटीपीएस पैनल मिल सकता है, जो कि 1.5k रिजोल्यूशन का सपोर्ट दे सकता है। इन डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरिप्रंट सेंसर के साथ ही यह फोन मेटल फ्रेम में सामने आ सकता है।
बैटरी बैकअप को लेकर कहा जा रहा है कि यह 7,550mAH की मेगा बैटरी के साथ सामने आएगा, जो कि 90 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगा। कैमरे सेटअप को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर हो सकता है।
यह भी पढ़ेंः-Discount on Samsung Galaxy A36 5G Smartphone : 50 मेगापिक्सल कैमरे के साथ मिलता है धमाकेदार प्रोसेसर