Redmi Brand Transformation : चीनी स्मार्टफोन निर्माता शाओमी की सहयोगी कंपनी रेडमी ने अपने 11 साल पूरे होने के अवसर पर ब्रांड आइडेंटिटी में बड़ा बदलाव किया है। कंपनी ने अपना नया ब्रांडिंग लोगो और "For the Dreamers Who Made Us Dream Bigger" (उन सपने देखने वालों के लिए जिन्होंने हमें बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित किया) टैगलाइन पेश की है।

रेडमी ने कहा कि यह बदलाव भारत के युवा और महत्वाकांक्षी उपभोक्ताओं की बदलती आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए किया गया है। कंपनी का दावा है कि उसके उपयोगकर्ताओं ने उसकी कल्पना से भी आगे निकलकर खुद को विकसित किया है।

'हमारे ग्राहकों ने हमें सिखाया है कि बढ़ती चुनौतियों से घबराने की बजाय उनसे सीखना चाहिए,' रेडमी ने कहा। कंपनी ने यह भी जोड़ा कि अब वह 'अधिक साहसी, अधिक आत्मविश्वासी और अधिक अडिग' होकर उभरेगी।

Redmi Brand Transformation

Redmi Brand Transformation : अन्य जानकारी

  • रेडमी ने कहा 'Redmi IS NOW THE NEW REDMI'
  • ब्रांड ट्रांसफॉरमेशन की प्रक्रिया शाओमी इंडिया की तरफ से प्रस्तुत की गई है
  • नई ब्रांडिंग में ग्राहक अनुभव और तकनीकी नवाचार पर जोर दिया गया है

विश्लेषण:

रेडमी का यह कदम ब्रांड को प्रीमियम इमेज देने की दिशा में एक सोची-समझी रणनीति लगती है। भारत के युवा वर्ग को टारगेट करते हुए कंपनी अब तकनीक के माध्यम से बड़े सपने पूरे करने का वादा कर रही है।

Redmi Brand Transformation : कब लागू होगा नया लोगो?
अभी तक कंपनी ने नए लोगो के सभी उत्पादों पर लागू होने की सटीक तिथि का खुलासा नहीं किया है, लेकिन यह बदलाव आने वाले समय में रेडमी के सभी मार्केटिंग संचार और उत्पादों में दिखाई देगा।

यह भी पढे़ंः- Google Vs Apple AI War : एप्पल के 'कमिंग सून' AI फीचर्स का गूगल ने बनाया मजाक

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।