Redmi कंपनी के स्मार्टफोन मार्केट में काफी पसंद किए जाते हैं और कंपनी लगातार यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए स्मार्टफोन लॉन्च करती रहती है। जल्द ही कंपनी बाजार में Redmi 15C Smartphone को लॉन्च कर सकती है।
कहा जा रहा है कि यह पिछले साल लॉन्च हुए रेडमी 14सी स्मार्टफोन का सक्सेसर होने वाला है। इसमें कंपनी मीडियाटेक हीलियो जी81 प्रोसेसर के साथ 6,000mAH की तगड़ी बैटरी ऑफर कर सकती है। आइए आपको इस स्मार्टफोन की अनुमानित खूबियों के बारे में बताते हैं सारी डिटेल।
इतनी हो सकती है कीमत
Redmi 15C Smartphone की लिस्टिंग ऑनलाइन रिटेलर Epto.it की वेबसाइट पर हुई है। कहा जा रहा है कि इटली सहित कुछ यूरोपीय देशों में इसके 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत करीब 134 यूरो यानी लगभग 13,450 रूपए तक हो सकती है। इसके 4 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 155 यूरो यानी करीब 16,000 रूपए हो सकती है। Color Options को लेकर बताया गया है कि कंपनी इसे ट्यूलाइट ऑरेंज, मूनलाइट ब्लू और मिडनाइट ग्रे कलर में ग्राहकों के लिए उपलब्ध करा सकती है।
मिल सकते हैं ये फीचर्स
Redmi 15C Smartphone को लेकर कहा जा रहा है कि कंपनी इसमें 6.9 इंच के LCD स्क्रीन दे सकती है, जो कि 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट ऑफर करेगा। इसमें मीडियाटेक हीलियो जी81 प्रोसेसर दिया जा सकता है और यह फोन शाओमी के हाइपरओएस पर काम करेगा। बैटरी को लेकर अनुमान जाहिर किया गया है कि इसमें 6,000mAH की मेगा बैटरी दी जा सकती है, जो कि 33 वॉट के वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
यह भी पढ़ेंः-20 हजार से कम में 5G फोन चाहिए? Motorola Edge 50 Fusion पर जबरदस्त छूट, ऑफर देखकर चौंक जाएंगे!
Redmi 15C Smartphone: कैमरा
Redmi 15C Smartphone के कैमरा को लेकर कहा जा रहा है कि कंपनी इसमें 50 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा ऑफर कर सकती है, जो कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से लैस होगा। इसके अलावा सेल्फी व वीडियो कॉल के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 4जी, ब्लूटूथ, वाईफाई, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया जा सकता है।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।