बजट स्मार्टफोन की डिमांड सबसे ज्यादा रहती है और इसका मार्केट कैप भी सबसे ज्यादा है। अगर आप भी बजट स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो जल्द ही Redmi 15 Smartphone बाजार में आने वाला है। हाल ही में लीक हुए रेंडर्स में इसके डिजाइन की झलक मिली है और कहा जा रहा है कि इसमें तीन कैमरे दिए जा सकते हैं।

यहां पर हुआ स्पॉट

शाओमी की सबब्रांड कंपनी Redmi ने अपनी वेबसाइट पर दो नए स्मार्टफोन्स को टीज किया है, जिसमें Redmi 15 Smartphone के साथ Redmi 15C Smartphone हो सकता है। रेडमी 15 स्मार्टफोन की इमजेज लीक हो गई हैं और टिप्सटर आर्सेन ल्यूपिन और जीएसएमएरिना ने इसे साझा भी किया है। पहले रेंडर में फोन का फ्रंट लुक नजर आ रहा है, जिसमें टॉप, लेफ्ट और राइड में एक जैसे पतले बेजल्स दिए गए हैं, जबकि नीचे की तरफ यह थोड़ा मोटा है। इसके टॉप सेंटर में होल पंच कटआउट दिया गया है, जिसमें सेल्फी कैमरे को फिट किया गया है।

ये भी पढ़ें-Nothing Phone 3 पर ऐसा ऑफर कि आपका दिल करेगा खरीदने का!

Redmi 15 Smartphone: मिल सकते हैं ये कलर ऑप्शन

Redmi 15 Smartphone के कलर ऑप्शन को लेकर भी रेंडर में चीजें सामने आई हैं। यह फोन पर्पल, गोल्ड और ब्लैक कलर में सामने आ सकता है। पर्पल वेरिएंट में बैक पैनल पर सैंड वेव जैसी डिजाइन दी गई है, जबकि बाकी दो बैंक एकदम साधारण है। फोन में नीचे लेफ्ट साइड में रेडमी की ब्रांडिंग दी गई है। कहा जा रहा है कि इसमें बैक साइड पर ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है। ये कैमरे वर्टिकल अलाइंड हैं और पहले कैमरे के साइड में LED Flash भी दिया गया है। कैमरे का यूनिट थोड़ा उभरा हुआ है।

मिल सकता है ये डिस्प्ले

Redmi 15 Smartphone में डिस्प्ले को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें कंपनी 6.9 इंच का एलसीडी डिस्प्ले ऑफर कर सकती है। इसमें 180 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 15 पर काम करेगा और इसमें 7,000 एमएएच की जंबो बैटरी ऑफर की जा सकती है। इसके अलावा यह फोन पानी और धूल से सुरक्षित रहेगा क्योंकि इसमें IP64 रेटिंग भी मिलने वाली है।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।