Recover IRCTC account password: रेल टिकट ऑनलाइन बुक करते वक्त अगर अचानक पासवर्ड याद न आए, तो टेंशन होना लाजमी है। खासकर जब ट्रेन पकड़ने की जल्दी हो और लॉगिन ही न हो पाए! लेकिन अगर आप IRCTC के रजिस्टर्ड यूजर हैं और अपना पासवर्ड भूल चुके हैं, तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। IRCTC ने ऐसी स्थिति के लिए एक आसान सा तरीका रखा है जिससे आप कुछ स्टेप्स फॉलो करके अपना पासवर्ड दोबारा सेट कर सकते हैं। चलिए जानते हैं कि कैसे मिनटों में अपना पासवर्ड रिकवर कर सकते हैं।
Recover IRCTC account password: पासवर्ड भूल जाएं तो क्या करें?
अगर आप अपने अकाउंट का पासवर्ड भूल गए हैं, तो सबसे पहले किसी भी ब्राउजर में IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट ओपन करें। ऊपर दाईं ओर Login ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें। लॉगिन बॉक्स खुलने के बाद नीचे की तरफ आपको Forgot account details का लिंक दिखेगा, उस पर टैप करें। अब नया पेज खुलेगा जहां आपसे यूजरनेम या रजिस्टर्ड ईमेल आईडी मांगी जाएगी।
ये भी पढ़ें-PAN 2.0 Email Scam : अपनी निजी जानकारी सुरक्षित रखें!
How to reset IRCTC password: कैसे करें पासवर्ड रीसेट
- सबसे पहले वेबसाइट पर लॉगिन पेज खोलें
- Forgot account details पर क्लिक करें
- अपना यूजरनेम या रजिस्टर्ड ईमेल डालें
- कैप्चा कोड भरें और Next पर क्लिक करें
- अब रजिस्टर्ड मोबाइल या ईमेल पर एक OTP आएगा
- OTP दर्ज करें, फिर नया पासवर्ड और कैप्चा डालें
- अंत में ‘Update Password’ बटन पर क्लिक करें
- इतना करते ही आपका पासवर्ड अपडेट हो जाएगा।
पासवर्ड रिसेट के बाद क्या करें?
पासवर्ड (Recover IRCTC account password) बदलने की पुष्टि आपको SMS या ईमेल के जरिए मिल जाएगी। इसके बाद IRCTC की वेबसाइट के होमपेज पर जाएं और अपने नए पासवर्ड के साथ लॉगिन करें।
अब आप फिर से टिकट बुकिंग, चेकिंग और बाकी सुविधाएं आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। ध्यान रखें पासवर्ड रिसेट करते वक्त अपना मोबाइल और इंटरनेट एक्टिव रखें ताकि OTP समय पर मिले और प्रक्रिया बिना रुकावट पूरी हो सके।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।