TRAI ने बाते महीने टेलीकॉम ऑर्डर में संसोधन करते हुए सभी कंपनियों के लिए नई गाइडलाइंस को घोषित किया है। इस नई गाइडलाइन का लाभ देश के लगभग 150 मिलियन यानी 15 करोड़ 2G यूजर्स को मिलने वाला है। जिन्हें अब मंहगें डेटा वाले प्लान को करने की जरुरत नहीं पड़ने वाली है। दरइसल 24 दिसंबर को TRAI ने इस बात को बताया है कि हाल ही में सभी टेलीकॉम कंपनियों ने वॉइस और SMS ओनली वाले प्लान को लांच किए हैं।

TRAI की नई गाइडलाइन

TRAI के इस नई गाइडलाइन के अनुसार- Airtel, BSNL, Jio के साथ ही Vi को अब कम से कम 10 रुपये का टॉप-अप वाउचर रखना होगा। इसी के साथ ही TRAI के अनुसार 10 रुपये मूल्यवर्ग के सभी डिनोमिनेशन की अनिवार्या को भी खत्म कर दिया जाएगा, जिससे अब कंपनी किसी भी तरह के वाउचर को लांच कर सकती है। इसी के साथ ही ऑनलाइन रिचार्ज की बड़ती लोकप्रियता को देखते हुए फिजिकल रिचार्ज के कसर कोडिंग को भी समाप्त करने की बात कही हैं।

TRAI ने लगभग दो दशक पहले स्पेशल टैरिफ वाउचर की घोषणा की थी। जिसके बाद अब TRAI ने इस वाउचर की वैलिडिटी को 90 से बड़ा कर पूरे एक साल यानी की 365 दिनों के लिए कर दिया है। बता दें कि इस नियम को दूरसंचार के साथ ही देश के 15 करोड़ 2G यूजर्स को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।

TRAI ने सभी टेलीकॉम कंपनी को 2G यूजर्स के लिए वॉइस और SMS को लांच करने की बात कही है। आपको यह बात तो पता ही होगी की 2 जी फोन्स के लिए डाटा के लिए कोई जरुरत नहीं होती है लेकिन भी रिचार्ज के लिए मंहगें प्लान को लेना पड़ता है। जिसके कारण ही TRAI ने सभी कंपनी को इस बात का आदेश दिया है कि वह जल्द से जल्द वॉइस ऑनली प्लान को लांच कर दिया जाए।

कब तक लागू होगा यह नियम :

बीते दिनों सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार TRAI ने यह गाइडलाइन लागू कर दी जा चुकी है। जिसके बाद सभी कंपनी को कुछ ही सप्ताह का समय दिया जा रहा है। जिस हिसाब से अनुमान लगाया जा रहा है साल 2025 के जनवरी माह के लास्ट तक सभी नए रिचार्ज प्लान को जारी कर दिया जाएगा।

ALSO READ: इस स्कीम से मिलेगा हर 3 महीने में 30,750 रुपये का ब्याज, जानिए आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया