OTT Platforms का क्रेज काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है और लोग इस पर आने वाली लेटेस्ट वेब सीरीज, मूवीज व लाइव स्पोर्ट्स का लुत्फ उठा रहे हैं। ऐसे में टेलीकॉम कंपनियों ने भी यूजर्स की डिमांड को ध्यान में रखते ऐसे-ऐसे रिचार्ज प्लान्स अपने पोर्टफोलियो में जोड़े हैं, जो कि लंबी वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का भी भरपूर मजा देते हैं।
Airtel, Reliance Jio और Vi के पोर्टफोलियो में कई ऐसे प्लान्स मौजूद हैं, जो कि हॉटस्टार, अमेजन प्राइम और नेटफ्लिक्स का मजा फ्री में दे रहे हैं। आइए आपको बताते हैं Recharge Plans With OTT Platforms के बारे में पूरी डिटेल।
Airtel पेश करता है ये प्लान
Recharge Plans With OTT Platforms में सबसे पहले बात करते हैं एयरेटल की, तो यह अपने पोस्टपेड और एक्सट्रीम फाइबर यूजर्स को जबरदस्त बेनिफिट दे रहा है। इसके पोस्टपेड प्लान की बात करें तो इसमें 599, 999, 1199 और 1499 रूपए वाले प्लान में आपको 6 महीनों के लिए अमेजन प्राइम और 1 साल के लिए जियोहॉटस्टार का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है।
इसके अलावा एयरटेल एक्स्ट्रीम प्ले का भी एक्सेस मिलता है, जिसय पर 15 से ज्यादा OTT Apps के कंटेंट देखने को मिलते हैं। इसके अलावा एयरटेल ब्रॉडबैंड प्लान्स के साथ भी ग्राहकों को अमेजन प्राइम और जियोहॉटस्टार की मेम्बरशिप दी जाती है।
Recharge Plans With OTT Platforms: रिलायंस जियो प्लान
Recharge Plans With OTT Platforms में रिलायंस जियो की बात करें तो अगर आप जियो फाइबर का 999 रूपए या उससे वाला महंगा प्लान एक्टिवेट कराते हैं तो आपको नेटफ्लिक्स बेसिक, अमेजन प्राइम, जियोहॉटस्टार, सोनी लिव, जी5, वूट सेलेक्ट जैसे 15 से ज्यादा एप्लीकेशन्स की मेम्बरशिप बिल्कुल मुफ्त ऑफर की जाती है। इसके Postpaid Plans में ओटीटी प्लेटफॉर्म के फ्री ऑफर के साथ आते हैं।
यह भी पढ़ेंः-iPhone 17 Air का हैंड्स ऑन वीडियो हुआ लीक, मिल सकते हैं ये फीचर्स
Vi भी देता है इंटरटेनमेंट का फुल डोज
Recharge Plans With OTT Platforms में Vi भी पीछे नही है। वीआई मैक्स पोस्टपेड प्लान्स की बात करें तो इसके 501 रूपए व 701 रूपए वाले प्लान में ग्राहकों को 1 साल के लिए जियोहॉटस्टार की फ्री मेम्बरशिप मिलती है। इसके अलावा वीआई रेडेक्स प्लान, जो कि 1,101 रूपए में आता है, उस पर अमेजन प्राइम, जियोहॉटस्टार और सोनी लिव जैसे कई एप्लीकेशन्स फ्री ऑफर किए जाते हैं।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।