Recharge Plan : रिलांयस जियो देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है. भारत देश में हर तीसरा व्यक्ति जियो का ही सिम यूज करता है. जियो के बाद एयटेल के यूजर्स सबसे ज्यादा जिसके कारण एयरटेल कंपनी दूसरे स्थान पर आती है. इस के साथ ही अगर हम vi कंपनी की बात करें तो वह टेलिकॉम कंपनियों में तीसरे नंबर पर आती है.

JIO, Airtel और VI के सबसे सस्ते Recharge Plan :

यह तीनों कंपनियां अपने-अपने यूजर्स को बेहरीन और सस्ते रिचार्ज Recharge Plan के साथ ही कई तरह के ऑफर भी समय समय पर पेश करती रहती हैं. आज के इस आर्टिकल में हम आपको इन तीनों टेलिकॉम कंपनियों के कुछ सस्ते औक बेहतरीन Recharge Plan के बारे में बताने वाले हैं.

इन प्लान की कीमत 200 रुपये से भी कम है जिन्हें आप काफी असानी से खरीद सकते हैं. यह प्लान उन लोगों के लिए एक अच्छा ऑप्शन है जो कम कीमत में अपने सिम को हमेशा एक्टिव रखना चाहते हैं.

JIO का 189 रुपये वाला Plan :

जब जियो के सबसे सस्ते Plan के बारे में बात होती है लोगों को 189 रुपये वाला है प्लान याद आता है इस प्लान में कंपनी पूरे 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ साथ 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 SMS जैसे बेनिफिट्स मिल जाते हैं.

Airtel का 199 रुपये वाला प्लान :

एयरटेल में कई सारे महंगें महंगें रिचार्ज प्लान मौजूद लेकिन जब सबसे ज्यादा सस्ते और अच्छे प्लान की बात आती है तो 199 वाला प्लान ही होता है. कंपनी इस प्लान में अपने यूजर्स को 28 दिनों कि वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग, 2GB डाटा के साथ-साथ 100 SMS जैसी कमाल की सुविधाए देती हैं.

VI का 209 रुपये वाला रिचार्ज प्लान :

VI के 209 वाले Recharge Plan में यूजर्स को 2 GB डाटा, 300 एसएमएस के साथ 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है जो कि एक किफायती रिचार्ज साबित होता है. यूजर्स को यह प्लान काफी ज्यादा पसंद आता है.

ये भी पढे़ :-मार्च 2025 में यहन 7 Seater Car बनी है लोगों की पहली पसंद , नंबर 1 पर है मारुति सुजुकी की आर्टिगा