हाल ही में लॉन्च हुए Realme P3 Pro 5G फोन को आज आप पहली सेल में ही आकर्षक ऑफर के साथ खरीद सकते हैं। कंपनी ने Realme P3 Pro 5G फोन को P2 Pro के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया है। आज यानी 25 फरवरी को इसकी पहली सेल है। इसमें आपको इस्टैंट डिस्काउंट के साथ नो कॉस्ट EMI का शानदार ऑफर भी मिल रहा है।

Realme P3 Pro 5G फोन प्राइस

रियलमी कंपनी ने Realme P3 Pro 5G फोन को तीन स्टोरेज वेरिएंट के ऑप्शन में लॉन्च किया है। कंपनी नेRealme P3 Pro 5G फोन के बेस वेरिएंट 8GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत 23,999 रूपए रखी है। 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रूपए रखी गई है जबकि 12GB RAM + 256 GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए आपको 26,999 रूपए खर्च करने पड़ेंगे।

इतने हजार का मिलेगा इंस्टैंट कैशबैक

Realme P3 Pro 5G फोन पर 2,000 रूपए का इंस्टैंट कैशबैक दे रही है। इसके अलावा कंपनी आपको एक्सचेंज ऑफर (Exchange Offer) भी दे रही है। इसके जरिए आप अपने पुराने स्मार्टफोन को Exchange करके अच्छी-खासी बचत कर सकते हैं। कंपनी आपको 6 महीने के लिए नो कॉस्ट ईएमआई (EMI) का ऑप्शन भी ऑफर कर रही है। अगर आप भी इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो आप इसे Realme की आधिकारिक वेबसाइट या फिर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) से खरीद सकते हैं।

Realme P3 Pro 5G फोन फीचर्स

Realme P3 Pro 5G फोन के स्पेसीफिकेशन्स पर नजर डालें तो इसमें आपको 6.83 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो कि 120hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। प्रोसेसर की बात करें तो Realme P3 Pro 5G फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 7s Gen3 प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी का यह हैंडसेट Android15 पर बेस्ड रियलमी UI6 पर काम करता है। Realme P3 Pro 5G फोन में कई AI फीचर्स भी मिलेंगे।

कैमरा सेटअप को देखें तो 50 मेगापिक्सल (MP) का रियर कैमरा, सेकेंड्री लेंस 2 मेगापिक्सल (MP) का दिया गया है। कंपनी ने सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट पर 16 मेगापिक्सल (MP) का कैमरा दिया है। Realme P3 Pro 5G फोन में आपको 6,000mAH की दमदार बैट्री ऑफर की गई है, जो कि 80 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ेंः-10,000 रूपए सस्ता मिलेगा Apple iPhone 16e, सेल शुरू होने से पहले सामने आई Offer की डिटेल