Realme P Series Launch in India 2025 : रियलमी का P सीरीज स्मार्टफोन्स बजट-फ्रेंडली प्राइस और फीचर्स के चलते भारतीय यूजर्स के बीच तहलका मचा चुका है। P1, P3 Ultra, P3 Pro जैसे मॉडल्स की सफलता के बाद अब कंपनी ने नई P सीरीज के लिए फ्लिपकार्ट पर माइक्रोसाइट लाइव कर दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि यह Realme P4 सीरीज (P4 और P4 Pro 5G) हो सकती है, जिसकी लॉन्चिंग अगस्त-सितंबर 2025 में होगी।

टैगलाइन के साथ आ रहा है: 'The Choice of Youth' – यानी यह फोन युवाओं के लिए डिजाइन किए गए फीचर्स लेकर आएगा।

Realme P Series Launch In India 2025

Realme P Series Launch in India 2025 : क्या होगा खास? (एक्सपेक्टेड फीचर्स)

पायनियरिंग टेक्नोलॉजी: P4 सीरीज में हाइपर विजन AI चिप और स्नैपड्रैगन 7 जनरेशन 4 प्रोसेसर के साथ अल्ट्रा-फास्ट परफॉर्मेंस मिलेगी।
सनलाइट-रेडी डिस्प्ले: धूप में भी क्लियर दिखेगी स्क्रीन।
AI कैमरा सिस्टम: लो-लाइट फोटोग्राफी और पोर्ट्रेट मोड में अपग्रेड्स होंगे।
6000mAh बैटरी + 80W फास्ट चार्जिंग: एक बार चार्ज करो, पूरे दिन चलाओ!
स्लिम एंड लाइट बॉडी: पहले से हल्का और एर्गोनोमिक डिजाइन।

Realme P Series Launch In India 2025 2

Realme P Series Launch in India 2025 : रहस्यमयी लीक! क्या यह Realme P4 Pro 5G है?

हाल ही में एक रियलमी फोन का डिजाइन लीक हुआ, जो iPhone 17 Pro जैसा दिखता है। इसके स्पेसिफिकेशन्स में Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट और हाइपर विजन AI की बात की जा रही है। यह P4 सीरीज का हिस्सा हो सकता है या फिर कोई अलग मॉडल। कंपनी की ओर से जल्द ही ऑफिशियल की-फीचर्स की घोषणा होगी।

Realme P Series Launch in India 2025 : कब तक मिलेगा उपयोगकर्ताओं को?

रियलमी की रणनीति के मुताबिक, P4 सीरीज की ऑफिशियल घोषणा अगस्त के अंत में हो सकती है, जबकि सेल्स सितंबर 2025 से शुरू होंगी। प्राइसिंग Rs.15,000 से Rs.25,000 (6GB+128GB से 12GB+256GB वेरिएंट्स तक) के बीच रखी जाएगी।

Realme P Series Launch in India 2025 : क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?

Realme के CEO स्काई ली ने P सीरीज को 'ग्लोबल ई-कॉमर्स मार्केट का गेम-चेंजर' बताया है। कंपनी Flipkart, Amazon जैसे पार्टनर्स के साथ मिलकर यूथ-सेंट्रिक फीचर्स पर फोकस कर रही है। P3 सीरीज की तरह P4 सीरीज भी अपने सेगमेंट में बेस्ट सेलर साबित हो सकती है।

यह भी पढे़ंः- मोटोरोला मोटो G06: लॉन्च से पहले खुलासा हुए कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।