अगर आप 10,000 से भी कम बजट में 5जी फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो Realme Narzo N65 5G पर इस समय बेस्ट डील मिल रही है। इस फोन को 9,000 रूपए से भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं। इस पर आपको डिस्काउंट के साथ कई ऑफर भी मिल रहे हैं।

Realme Narzo N65 5G Price पर क्या है ऑफर

ई-कॉमर्स साइट अमेजन (Amazon) पर कीमत में कटौती के अलावा बैंक ऑफर और कूपन ऑफर के जरिए भी आप Realme Narzo N65 5G की डील में अच्छे-खासे पैसे बचा सकते हैं। आइए आपको इस फोन के बारे में विस्तार से बताते हैं कि किस तरह Realme Narzo N65 5G की डील आपको सस्ती मिल रही है और इस पर क्या ऑफर मिल रहा है।

Realme Narzo N65 5G Price

सबसे पहले इस फोन के प्राइस की ही बात कर लेते हैं तो यह आपको 9,000 रूपए से भी कम कीमत पर मिल सकता है। ई-कॉमर्स साइट अमेजन (Amazon) पर Realme Narzo N65 5G का 4GB+128GB वेरिएंट 10,499 रूपए में लिस्ट किया गया है। हालांकि, पिछले साल कंपनी ने जब इस फोन को मार्केट में उतारा था, उस समय इसकी कीमत 11,499 रूपए रखी गई थी। कूपन ऑफर के जरिए आपको 1,000 रूपए की बचत हो सकती है।

इसके अलावा बैंक ऑफर की बात करें तो अगर आप फेडरल बैंक (Federal Bank) के क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते हैं तो आपको 7.5 प्रतिशत यानी करीब 1,000 रूपए का डिस्काउंट मिल सकता है। इस तरह ऑफर और डिस्काउंट लागू होने के बाद इस फोन की कीमत 8,711 रूपए पर आ जाएगी। ऐसे में यह फोन आपके लिए बिल्कुल किफायती होने वाला है। ऐसे में मौका मत गंवाइए और यह फोन फटाफट ऑर्डर कर दीजिए।

मिलेंगी ये खूबियां

5 जी फोन Realme Narzo N65 के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 6.72 इंच का Full HD+ डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120hz होगा। इस फोन के कैमरा सेटअप के बारे में बात करें तो रियर में सैमसंग JN1 सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल (MP) का कैमरा मिलता है, जो कि कम रोशनी में भी बेहतरीन फोटो खींच कर देगा।

सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल (MP) का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मिलेगा। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 6nm चिपसेट दिया गया है। इसमें आपको बैट्री भी दमदार मिलेगी, जो कि 6,000 mAH की होगी और उसे 15W का चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा।

यह भी पढ़ेंः-Elon Musk ने लॉन्च किया एआई मॉडल Grok3, कोडिंग से लेकर बना सकेंगे लाइव गेम्स