Realme Narzo 80 Lite 4G: बजट रेंज के ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए रियलमी ने अपना नया Narzo 80 Lite 4G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। ये डिवाइस उन लोगों के लिए है जो कम कीमत में एक भरोसेमंद फोन की तलाश में हैं। जो सस्ते में एक भरोसेमंद डिवाइस लेना चाहते हैं।

इस फोन की शुरुआती कीमत ऑफर्स के बाद 6,599 रुपए है। पहली फ्लैश सेल 28 जुलाई को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी, जबकि ओपन सेल 31 जुलाई को होगी। इसमें बड़ी बैटरी और जरूरी बेसिक फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे एंट्री-लेवल यूजर्स के लिए एक अच्छा विकल्प बनाते हैं।

कीमत और सेल से जुड़ी जरूरी बातें

Realme Narzo 80 Lite 4G दो वेरिएंट में उतारा गया है। इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 7,299 रुपये रखी गई है, लेकिन बैंक ऑफर और वाउचर लगाने के बाद इसे 6,599 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 8,299 रुपए रखी गई है, जिसे ऑफर्स के बाद 7,599 रुपए में खरीदा जा सकता है। फ्लैश सेल 28 जुलाई को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी और पहली ओपन सेल 31 जुलाई को इसी समय से मिलेगी।

डिस्प्ले और प्रोसेसर कैसा मिलेगा?

फोन में 6.67 इंच का HD+ LCD पैनल दिया गया है, जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट और 450 निट्स ब्राइटनेस है। डिस्प्ले की क्वालिटी आम बजट फोनों जैसी है लेकिन रिफ्रेश रेट इसे थोड़ा स्मूद बनाता है। इस स्मार्टफोन में Unisoc T7250 चिपसेट लगाया गया है, जो 12nm टेक्नोलॉजी पर आधारित है। बेसिक यूज जैसे ब्राउज़िंग, सोशल मीडिया और लाइट ऐप्स के लिए यह प्रोसेसर ठीक-ठाक काम करता है।

रैम, स्टोरेज और सॉफ्टवेयर

Realme फोन में कम से कम 4GB रैम दी गई है और ज्यादा वाले वेरिएंट में 6GB रैम मिलती है। स्टोरेज के लिए 64GB और 128GB दो विकल्प हैं, जिसे आप माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ा सकते हैं। ये डिवाइस Realme के नए Realme 15 OS पर चलता है, जो एंड्रॉयड बेस्ड एक कस्टम इंटरफेस है।

यह भी पढ़ेंः- Smartphone Security Measures : अपने स्मार्टफोन को साइबर खतरों से बचाने के 10 सुनहरे नियम

Realme फोन कैमरा, बैटरी और बाकी जरूरी चीजें

Narzo 80 Lite 4G में पीछे की तरफ 13MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है और साथ में LED फ्लैश भी मौजूद है। सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। 6300mAh की बड़ी बैटरी फोन में दी गई है, जो 15W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह चार्जिंग स्पीड थोड़ी धीमी हो सकती है, लेकिन बैटरी बैकअप लंबा चल सकता है।

फोन में साइड फिंगरप्रिंट सेंसरटी, डुअल सिम और डेडिकेटेड SD कार्ड स्लॉट जैसी सुविधाएं भी हैं। फोन का वजन करीब 201 ग्राम है और ये दो रंगों ऑब्सिडियन ब्लैक और बीच गोल्ड में उपलब्ध है। साथ ही, यह IP54 रेटिंग के साथ आता है यानी धूल और हल्के पानी से थोड़ा बचाव कर सकेगा।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।