Realme Holi Sale : Realme Smartphones पर बंपर होली छूट मिल रही है। अगर आप इस कंपनी के बजट स्मार्टफोन्स को खरीदना चाह रहे हैं तो हजारों रूपए बचाने का सुनहरा मौका है। कंपनी Realme 14Pro Series के साथ ही Realme P3 Series पर भी डिस्काउंट दे रही है। अपने पोर्टफोलियो में कंपनी ने हाल के दिनों इन Smarphones को ऐड किया है।
आप Realme Smartphones पर मिल रहे इस छूट का फायदा Realme की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही ई-कॉमर्स साइट Amazon के जरिए भी उठा सकते हैं। इसे आप EMI ऑप्शन पर भी खरीद सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि Realme Smartphones पर कितनी छूट मिल रही है और कौन-कौन से ऑफर कंपनी दे रही है।
Realme Holi Sale : Realme के इस फोन पर है हजारों का डिस्काउंट
Realme Holi Sale में अगर आप Realme Company के Realme Narzo70 Turbo के 6GB RAM + 128GB वेरिएंट को खरीदना चाह रहे हैं तो इस पर 2,500 रूपए की बचत हो रही है। इस फोन की कीमत 16,999 रूपए है लेकिन इसे आप 14,999 रूपए में ही खरीद सकते हैं। अगर आप 8GB RAM + 128GB वेरिएंट को खरीदना चाहते हैं तो यह आपको 15,499 रूपए में ही मिल जाएगा।
Realme Narzo70 Turbo के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट पर भी 2,500 का डिस्काउंट मिल रहा है। डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 18,499 रूपए पर आ जाएगी। अगर Realme Smartphones में एक और दमदार फोन Realme GT7 Pro को खरीदना चाह रहे हैं तो इसके 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 52,999 रूपए में खरीद सकते हैं।
Realme Holi Sale : इन फोन्स पर 9 हजार रूपए तक की कर सकते हैं बचत
Realme Smartphones में शामिल Realme GT 6T के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट पर 4,000 रूपए का कूपन और 4,000 रूपए का प्राइस ऑफर मिल रहा है। इसके बाद आपके फोन की कीमत 24,999 रूपए रह जाएगी। अगर आप इसके 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट को खरीदते हैं तो इस पर आपको 9,000 रूपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
Realme Holi Sale : Ralem P3 Pro पर भी है ऑफर
Realme कंपनी द्वारा हाल ही में लॉन्च किए गए Ralem P3 Pro को 21,999 रूपए की शुरूआती कीमत पर खरीद सकते हैं। इस फोन पर 2,000 रूपए का डिस्काउंट और 1,000 का एक्सचेंज ऑफर कंपनी दे रही है। अगर आप इसके 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट को खरीदना चाह रहे हैं तो इसके लिए आपको 22,999 रूपए चुकाने पड़ेंगे।
यह भी पढ़ेंः-WhatsApp New Feature : Video Call Scam से बचाने के लिए आ रहा नया फीचर, जानिए कब होगा रोलआउट