Realme कंपनी के स्मार्टफोन भारत में काफी पसंद किए जाते हैं और कंपनी ग्राहकों की डिमांड को देखते हुए नए-नए स्मार्टफोन लॉन्च करती रहती है। जल्द ही रियलमी कंपनी Realme GT 7 Series को लॉन्च करने जा रही है, जिसमें Realme GT 7 और Realme GT 7T शामिल होंगे। कहा जा रहा है कि ग्लोबल के साथ ही इसे भारत में भी रिलीज किया जाएगा।
सीरीज के दोनों फोन्स के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स को कंपनी ने टीज करना शुरू कर दिया है और इसे चीनी मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। इसमें Realme GT 7 में 7,000 एमएएच की बैटरी के साथ ही 120 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। आइए डालते हैं फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन्स पर एक नजर।
Realme GT 7 स्पेसिफिकेशन्स
रियलमी कंपनी Realme Series को 27 मई को ग्लोबल मार्केट के साथ ही भारतीय बाजार में उतारने वाली है। कहा जा रहा है कि इसमें में ग्राहकों को 6.78 इंच का ओलेड डिस्प्ले मिलने वाला है, जो कि 144 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाला होगा।
प्रोसेसर को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400+ प्रोसेसर मिल सकता है। कैमरे को लेकर कहा जा रहा है कि 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा व 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा यूजर्स को सेल्फी व वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है।
Realme GT 7 स्पेसिफिकेशन्स
रियलमी जीटी 7 सीरीज के दूसरे फोन इसमें कंपनी 6.78 इंच की ओलेड डिस्प्ले दे सकती है, जो कि 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ सामने आ सकता है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर मिलने वाला है, जो कि परफॉर्मेंस के मामले में बेहद दमदार होगा। कैमरे को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 50 मेगापिक्सल का ही डुअल कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है।
गेमिंग के मामले में होंगे दमदार
रियलमी कंपनी इसमें Series के तहत जिन दो फोन्स को लॉन्च करने जा रही है, वह गेमिंग के मामले में काफी दमदार होंगे क्योंकि इसे खास तौर से गेमिंग के लिए ही डिजाइन किया गया है। इसमें दी गई आइससेंस कूलिंग टेक्नोलॉजी इसे ठंडा रखने में मदद करती है।
यह भी पढ़ेंः-Grok AI controversial responses : xAI ने माना 'अनाधिकारिक बदलाव' बना वजह