Realme C71: रियलमी ने एक और किफायती स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतारा है। इस बार कंपनी ने 8,000 रुपये से कम कीमत में नया फोन लॉन्च किया है, जिसे Realme C71 नाम दिया गया है। इससे पहले कंपनी ने C73 5G लॉन्च किया था, जो करीब 10,000 रुपये की रेंज में आया था। नया C71 फोन उन लोगों के लिए है जो कम दाम में बढ़िया फीचर्स चाहते हैं। आइए, विस्तार से फोन के फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।
Realme C71 के स्पेसिफिकेशंस
सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले
Realme C71 में कंपनी ने कई बढ़िया फीचर्स दिए हैं जो इसे इस बजट में खास बनाते हैं। यह फोन Android 15 पर काम करता है और इसमें realme UI 6.0 का सपोर्ट दिया गया है। डिवाइस में आपको 6.67 इंच की HD+ LCD स्क्रीन मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है, जिससे स्क्रॉलिंग और वीडियो देखना स्मूद रहता है।
Realme C71: कैमरा
फोटोग्राफी के लिए फोन में पीछे की तरफ 13MP का मेन कैमरा और सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पानी की छींटों और धूल से बचाने के लिए इसमें IP54 रेटिंग मिलती है। साथ ही इसमें पल्स लाइट डिजाइन भी दिया गया है, जो 9 रंगों और 5 अलग-अलग लाइट मोड्स में आता है। ये लाइट्स कॉल, मैसेज और चार्जिंग के समय खास तरह का अलर्ट देती हैं।
दमदार बैटरी और मजबूत बॉडी
Realme C71 में सिर्फ अच्छे फीचर्स ही नहीं, बल्कि मजबूत बनावट भी दी गई है। कंपनी का कहना है कि यह फोन आर्मरशेल प्रोटेक्शन के साथ आता है, जो इसे गिरने और दबाव झेलने से बचाता है। इसे 1.8 मीटर ऊंचाई से गिराकर और 33 किलो तक के वजन का दबाव देकर टेस्ट किया गया है।
बैटरी की बात करें तो इसमें आपको 6,300mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, जो लंबे समय तक साथ देती है। इसके साथ 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट और 6W रिवर्स चार्जिंग की सुविधा भी दी गई है, जिससे आप दूसरे डिवाइस भी चार्ज कर सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः- Samsung Galaxy M36 : बजट में मिल रहा है बेहतरीन कैमरा और पावरफुल बैटरी
कीमत और कहां मिलेगा?
C71 को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। इसका 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वाला मॉडल 7,699 रुपये में मिल रहा है। वहीं 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट ₹8,699 रुपये का है, लेकिन अगर आप बैंक ऑफर का इस्तेमाल करते हैं तो यह आपको 7,999 रुपये में भी मिल सकता है। यह फोन Flipkart, realme की साइट और दूसरे ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध है।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।