Realme C71 5G: अगर स्मार्टफोन खरीदने का मन है लेकिन बजट 8 हजार से ऊपर नहीं जाने देना चाहते, तो एक बार Realme C71 5G पर जरूर नजर डालिए। कम कीमत में ये फोन ऐसे फीचर्स के साथ आता है, जो आमतौर पर महंगे मॉडल्स में मिलते हैं। कीमत भले ही हल्की हो, लेकिन इसकी परफॉर्मेंस देखकर आप हैरान रह जाएंगे।
लेकिन इसके फीचर्स किसी महंगे फोन से कम नहीं हैं। इसमें बड़ी बैटरी, AI वाले स्मार्ट कैमरा ऑप्शन और मजबूत बॉडी मिलती है। यानी कम कीमत में ऐसा कॉम्बो मिलना थोड़ा मुश्किल है। अब आगे जानते हैं इसकी कीमत क्या है और ये किन-किन फोन्स को टक्कर दे रहा है।
कितना पड़ेगा जेब पर भार? जानिए कीमत और वेरिएंट
Realme C71 5G दो वेरिएंट में आते हैं पहला वेरिएंट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ। जिसकी कीमत है 7,699 रुपए। वहीं, दूसरा वेरिएंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज का है, जिसे आप 8,699 रुपए में खरीद सकते हैं। ये फोन Flipkart, Realme की वेबसाइट और आसपास के ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध है।
Realme C71 5G का किस-किस से हो रहा है मुकाबला?
Realme C71 5G की सीधी भिड़ंत Redmi A4 5G, Samsung Galaxy F06 5G, POCO C75 5G और Lava Yuva 5G जैसे फोन्स से हो रही है। सच्चाई ये है कि इस कीमत में इतने तगड़े फीचर्स वाले फोन बाजार में गिने-चुने ही मिलते हैं।
क्या-क्या है इसमें खास? फीचर्स पर एक नजर
डिस्प्ले और प्रोसेसर
इस फोन में 6.74 इंच की बड़ी HD+ स्क्रीन दी गई है जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 568 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। यानी चाहे धूप हो या छांव, स्क्रीन साफ दिखेगी।
वही, इसमें Unisoc T7250 चिपसेट दिया गया है जो रोजमर्रा के कामों को आराम से संभाल लेता है।
यह भी पढ़ेंः-भारत के हर हिस्से के लोग खरीद सकेंगे Tesla Electric Car, शुरू हो गई बुकिंग
रैम और स्टोरेज और कैमरा
खास बात ये है कि 6GB रैम वाले वेरिएंट में 12GB तक वर्चुअल रैम जोड़कर कुल 18GB तक रैम का फायदा मिलता है। रियर साइड पर 50 मेगापिक्सल का AI कैमरा मिलता है, जिसमें AI क्लियर फेस, AI इरेजर, डुअल व्यू वीडियो और प्रो मोड जैसे कई ऑप्शन दिए गए हैं। सेल्फी के लिए फ्रंट में 5MP कैमरा मौजूद है।
बैटरी और सॉफ्टवेयर
फोन में 6300mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है, जो 45W की फास्ट चार्जिंग और 6W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है। केवल 36 मिनट में ये 50% तक चार्ज हो जाती है। Realme C71 5G, Android 15 बेस्ड Realme UI पर चलता है, जो एकदम स्मूद और क्लीन इंटरफेस देता है।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।