Realme Buds T200: रियलमी अपने अपकमिंग ऑडियो प्रोडक्ट Realme Buds T200 को भारत में लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर चुका है। कंपनी ने यह साफ कर दिया है कि यह ट्रू वायरलेस ईयरफोन्स 24 जुलाई की शाम भारतीय बाजार में पेश किए जाएंगे। इसी इवेंट में Realme 15 सीरीज के दो स्मार्टफोन Realme 15 5G और Realme 15 Pro 5G भी लॉन्च किए जाएंगे।

आपको बता दें कि Buds T200 को चार अलग-अलग रंगों में लाया जाएगा और इनमें लंबी बैटरी के साथ एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन जैसे कई प्रीमियम फीचर्स मिलेंगे। कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर ये ईयरबड्स 50 घंटे तक चल सकते हैं। Realme के मुताबिक, यह नया प्रोडक्ट खासकर म्यूजिक लवर्स और गेमिंग यूजर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

Realme Buds T200: लॉन्च की डेट

Realme Buds T200 को 24 जुलाई को शाम 7 बजे भारत में पेश किया जाएगा। ये प्रोडक्ट ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स जैसे Realme की ऑफिशियल वेबसाइट और Flipkart के जरिए खरीदा जा सकेगा। ग्राहकों को इसमें चार रंग ड्रीमी पर्पल, नियॉन ग्रीन, मिस्टिक ग्रे और स्नोई व्हाइट का विकल्प मिलेगा।

डिजाइन और ऑडियो टेक्नोलॉजी

Realme Buds T200 में 12.4mm के बड़े ऑडियो ड्राइवर्स दिए गए हैं जो शानदार साउंड क्वालिटी देने का वादा करते हैं। ये ईयरफोन्स Hi-Res ऑडियो सर्टिफिकेशन के साथ आते हैं और 3D स्पैटियल साउंड को भी सपोर्ट करते हैं। क्वाड माइक तकनीक के साथ ये डिवाइस 32dB तक की एक्टिव नॉइस को दबा सकता है, जिससे कॉलिंग और म्यूजिक का अनुभव और बेहतर बनता है।

यह भी पढ़ेंः-Tecno Phantom Ultimate G Fold Concept : फोल्डेबल टेक्नोलॉजी में नया अध्याय, दुनिया का सबसे पतला ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन

गेमिंग और कनेक्टिविटी फीचर्स

गेमिंग के दीवानों के लिए यह ईयरफोन्स 45ms लो-लेटेंसी मोड के साथ आते हैं, जिससे गेम खेलने के दौरान साउंड में किसी तरह की देरी नहीं होती। Buds T200 में Bluetooth 5.4 टेक्नोलॉजी दी गई है, जो डुअल डिवाइस कनेक्टिविटी और LDAC कोडेक सपोर्ट करती है। इसके अलावा, ईयरबड्स को IP55 रेटिंग मिली है, जो इसे धूल और पानी से सुरक्षित रखती है।

बैटरी और चार्जिंग का दम

बैटरी की बात करें तो Realme Buds T200 एक बार चार्ज करने पर बिना ANC के 50 घंटे और एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन ऑन होने पर लगभग 35 घंटे तक चल सकते हैं। क्विक चार्जिंग सपोर्ट के चलते सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग में ये ईयरफोन्स लगभग 5 घंटे तक म्यूजिक प्ले कर सकते हैं, जो ट्रैवलिंग या लंबी कॉल्स के लिए काफी उपयोगी है।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।