Realiance Jio: रिलायंस जिओ इस वक्त देश की पसंदीदा टेलीकॉम नेटवर्क मानी जाती है, जिसके ग्राहक करोड़ो की संख्या में है, पर इस वक्त देखा जाए तो रिलायंस जिओ (Realiance Jio) ने देश की बड़ी से बड़ी टेलीकॉम कंपनियों को पछाड़कर एक बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की है और ऐसा तीसरी बार देखने को मिला है जब रिलायंस जिओ ने ये उपलब्धि हासिल की है.

आपको बता दें कि पिछले कुछ महीनो से रिलायंस जिओ मोबाइल डाटा ट्रैफिक के मामले में एयरटेल, वोडाफोन- आइडिया, चाइना मोबाइल और चीन यूनिकॉम जैसी टेलीकॉम कंपनियां से आगे निकल चुकी है. यह दावा किया गया है कि रिलायंस जिओ के मोबाइल डाटा ट्रैफिक में साल दर साल 24% का ग्रोथ नजर आ रहा है.

Realiance Jio: लगातार तीसरी बार किया कमाल

वही भारतीय एयरटेल इस मामले में जिओ से पीछे है, जिसकी ग्रोथ 23 प्रतिशत बताई जा रही है. वहीं चाइना मोबाइल का मोबाइल डाटा ट्रैफिक मात्र 2% की बढ़त के साथ दिख रहा है, जहां इस वक्त देखा जाए तो जियो ने लगातार तीसरी तिमाही में मोबाइल डाटा ट्रैफिक के मामले में दुनिया के कई नामी और बड़ी टेलीकॉम कंपनियों को अब पीछे छोड़ने का काम किया है.

आपको बता दे कि जियो (Realiance Jio) अपने ग्राहकों को जिस तरह की सुविधा दे रही है, यह उसी का नतीजा है कि कंपनी ने मात्र 2 साल के अंदर 148 मिलियन ग्राहकों का दिल जीत लिया है. चीन के बाहर जिओ दुनिया का सबसे बड़ा 5G ऑपरेटर है और यह भी आंकड़े बताते हैं कि जिओ का हर यूजर प्रति महीने 31 जीबी डाटा की खपत कर रहा है.

फिर भी कम हुई सब्सक्राइबर की संख्या

भले ही जियो (Realiance Jio) ने ये उपलब्धि जरूर हासिल की हो लेकिन इस बात से कंपनी इनकार नहीं कर सकती है कि उसके सब्सक्राइबर की संख्या पिछले 3 महीने में कम हुए हैं और यह सिलसिला तेजी से तब शुरू हुआ जब कंपनी ने अपने रिचार्ज प्लांस में बढ़ोतरी की.

जुलाई महीने में जब रिचार्ज महंगा हुआ तो जियो ने करीब 1.01 करोड़ यूजर्स खो दिए और अप्रैल से जून के बीच की तिमाही में कंपनी का यूजर बेस 489.7 मिलियन था जो की जुलाई से सितंबर के बीच केवल 478.8 मिलियन का रह गया.

हालांकि इसका सीधा फायदा बीएसएनल को हुआ है. पिछले कुछ महीने में देखा जाए तो कुल 55 लाख बीएसएनल को नए ग्राहक मिले हैं लेकिन अभी भी देखा जा रहा है कि जिओ के 5G यूजर्स की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी नजर आ है.

Read Also: Nokia 4G Phone: नोकिया ने लांच किया दो सस्ता 4G फोन, इतने कम पैसे में मिलेंगे ये शानदार फीचर