RBI : आज के समय में भारत देश में अगर पैसों को लेकर यह कहा जाएं कि सबसे बड़ी नोट कौन सी है लोग 500 का ही बताएं हाल कि इससे पहले 1000 और 2 हजार के नोट भी रह चुके है लेकिन सरकार ने उन सभी नोटों को बंद कर दिया हैं. लेकिन अब एक बार फिर से 500 के नोट को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा बनी हुई है.

RBI ने दिया बड़ा बयाना :

दरअसल हाल ही में RBI ने 500 रुपये की नोट को लेकर एक बड़ा बयान दिया हैं. क्योंकि हाल में सोशल मीडिया पर एक स्टार मार्क वाला नोट सर्कुलेट हो रहा है. जिसे नकली बताया जा रहा है जिस पर RBI ने यह साफ कर दिया है कि नोट पूरी तरह से असली हैं. सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में किए गए सभी दावे पूरी तरह से गलत हैं.

RBI ने कही ये बड़ी बात :

फेक खबर के चलते लोग काफी ज्यादा परेशान हो गए थे जिसके बाद RBI ने यह साफ कर दिया हैं कि स्टार * मार्क वाला नोच पूरी तरह से असली है. और यह भी बताया की ऐसे स्टार * वाले नोट 10 से लेकर 500 तक आपको मिल जाएंगे. जिसमें 3 अक्षरों के बाद एक स्टार बना होगा. जानकारी के लिए बता दें कि स्टार मार्क वाला नोट वह होता है जो बैंक के द्वारा बदला जाता है या फिर से प्रिंट किया जाता हैं.

19 साल पहले से चलन में स्टार मार्क नोट :

इसी के साथ ही RBI ने लोगों को इस बा की भी जानकारी दी है. कि स्टार्क मार्क वाले नोट साल 2006 से चल रहे हैं. लेकिन पहले केवल 10,20, 50 वाले नोट ही ऐसे छापे जाते थे. लेकिन अब बड़ती आबादी के कारण अब बड़े नोटों को भी छापना शुरु कर दिया गया हैं.

रीप्रिंट होते है स्टार मार्क वाले नोट :

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन नोटों को उन करेंसी से बदल दिया जाता है जो छपाई के समय गल तरीके से छप जाती हैं. बता दें कि ऐसे स्टार्क मार्क वाली नोटो को RBI 100 नोटों की गड्डी प्रिंट करता हैं. जब किसी गड्डी में कोई नोट सही नहीं छपती है तो उसकी जगह पर स्टार मार्क वाली नोट को लगा दिया है और बैंकों में भेज दिया जाता हैं.

ये भी पढ़े :- Passport: घर बैठे बनाएं पासपोर्ट, बस करना होगा ये काम, जानें जरूरी दस्तावेज