हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने Gold Loan के क्षेत्र में बढ़ती अनियमिताओं और जोखिम को देखते हुए इस सेक्टर के लिए कुछ व्यापक दिशानिर्देंश को जारी करने का विचार बना रही हैं. सूत्रों के माने तो RBI गोल्ड लोन के लिए नए नियमों को जारी करने वाली है जिसमें कुछ बदलाव किए गए हैं.
Gold Loan में बढ़ोत्तरी :
जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय लोग सोने पर जमकर निवेश करते हैं. इसी के साथ ही जब लोगों को पैसे कि ज्यादा जरुरत होती है तो वह उसी सोने से लोन भी ले लेते हैं. Gold Loan उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प रहता है जो किसी भी बैंकिंग प्रणाली से लोन नही ले पाते हैं. इस के चलते बीते सालों में सोने के भाव में काफी ज्यादा बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. ज्यादातर लोग Gold Loan अपने नए व्यवसाय को शुरु करने के लिए लेते हैं. जिससे वह फिर धीरे-धीरे चुकाते रहते हैं.
Gold Lone के नए नियमों के कारण मार्केंट में आई गिरावट :
बता दें कि 9 अप्रैल को RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने MPC यानी की मौद्रिक नीति समिति की बैठक के बाद Gold Loan से संबंधित लागू होने वाले नए नियमों की घोषणा कर दी है. जिसके बाद शेयर बाजार के मुथुट फाइनेंस के साथ-साथ मन्नापुरम जैसे शेयरों में लगभग 10% की गिरावट देखने को मिली है. जिसके बाद इस गिरावट को देखते हुए यह अनुमान लगया जा रहा है कि नियमों के बदलने के बाद इन कंपनियों के मार्जिन में काफी बदलाव देखने को मिल सकता है.
सार्वजानिक प्रतिक्रिया की मांग :
जानकारी के लिए बता दें कि RBI ने अभी केवल Gold Loan के नए नियमों को तैयार किया है उन्हें लागू नही किया है. लेकिन इसे लागू करने के लिए सार्वजनिक प्रतिक्रियाओं की मांग कि जा रही है. बता दें कि अप्रैल माह में MPC की एक बैठक के दौरान रेपो रेट को 25 आधार अंको की कमी के साथ 6 प्रतिशत कर दिया गया था.
पूराने नियमों में क्या हो सकता है बदलाव :
RBI जिन नए नियमों को लागू करने वाली है उनकी बात करें तो इन नियमों में कुछ महत्वपूर्ण पहलुओं पर ध्यान दिया जाने वाला है. इसी के साथ LTV की सीमा को भी और भी ज्यादा सख्त किया जा सकता है. अभी के समय में नॉन बैंकिग सोने का लगभग 75% का लोन दे सकती है. लेकिन नए नियमों के लागू होते ही इसे कम किया जा सकता है.
ये भी पढ़े :- PPF Scheme : हर महीने मात्र 5 हजार रुपये का निवेश करके पा सकते है 26 लाख रुपये का मुनाफा, जाने पूरा प्रोसेस