New India Cooperative Bank के अकाउंट्स होल्डर के लिए बुरी खबर है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इस बैंक पर 6 महीने का बैन लगा दिया है। इसकी वजह से अब ग्राहक इस बैंक में जमा की गई रकम नहीं निकाल पाएंगे।

New India Cooperative Bank के बैन होने की खबर लगते ही मुंबई के अंधेरी में बैंक की विजयनगर शाखा के बाहर अकाउंट होल्डर्स (Account Holders) की भीड़ जमा हो गई। पैसे निकालने पर पाबंदी की खबर से ग्राहकों में भारी गुस्सा है। हालांकि, ब्रांच पर पहुंचे लोगों को पुलिस समझाने में जुटी हुई है लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हैं।

New India Cooperative Bank के ग्राहकों को दिया जा रहा कूपन

New India Cooperative Bank पर बैन लगने के बाद बैंक के बाहर खड़े लोगों को कूपन दिया जा रहा है। इसके जरिए वह अपने लॉकर खोल सकते हैं। हालांकि, जिन लोगों के अकाउंट में पैसे जमा हैं, उन्हें निकालने पर पूरी तरह रोक है।

सबसे मुश्किल यह है कि तमाम अकाउंट होल्डर्स की हाल के दिनों में सैलरी डिपॉजिट हुई है और वह इसे भी नहीं निकाल पा रहे हैं। ऐसे लोगों को भी पैसे निकालने की परमिशन नहीं दी गई है। प्रतिबंध के अवधि की बात करें तो यह 13 फरवरी 2025 से अगले छह महीने तक लागू रहेगा। इस बीच किसी भी तरह के अकांउट से पैसे की निकासी नहीं हो सकती है।

New India Cooperative Bank पर लगीं ये पाबंदियां

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने New India Cooperative Bank के किसी भी तरह के लोन (Loan) जारी करने पर पूरी तरह रोक लगा दी है। बैंक से पैसे की निकासी भी नहीं की जा सकती है। हालांकि, बैंक में किसी भी तरह के पैसे आने पर कोई रोक नहीं लगाई गई है।

New India Cooperative Bank पर क्यों हुई कार्रवाई

आरबीआई (RBI) ने New India Cooperative Bank के लिक्विडिटी को ध्यान में रखते हुए बैंक पर बैन लगाया है। इसके लिक्विडिटी पोजीशन को लेकर चिंता बनी हुई है, इसलिए आरबीआई ने बचत, चालू या किसी अन्य जमा खाते से पैसे निकालने पर पूरी तरह रोक लगा दी है। आरबीआई का कहना है कि जमाकर्ताओं के हितों की रक्षा के लिए ही यह कार्रवाई की गई है। आरबीआई का कहना है कि यह कदम इसलिए उठाया गया है कि आगे चलकर बैंक डूबे नहीं और लोगों के पैसे सेफ रहें।

यह भी पढ़ेंः-Liquor Business : संजय दत्त ने छाप लिए 15 करोड़, अब युवराज सिंह भी आजमाएंगे इस बिजनेस में हाथ