RBI के नवनियुक्त गवर्नर संजय मल्होत्रा ने देश के नागरिकों को अपनी पहली ही पॉलिसी में बड़ा तोहफा दिया है। पांच सालों के बाद आखिरकार Repo Rate में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती के ऐलान का असर देश के हर नागरिक पर पड़ेगा। Home Loan से लेकर Car Loan लेने वाले लोगों की EMI घट जाएगी। खासकर Home Loan लेने वालों को बड़ी राहत मिलने वाली है और हर महीने उनके अच्छे-खासे पैसे बचने वाले हैं।
RBI Repo Rate: सस्ते होंगे सभी तरह के लोन
RBI ने रेपो रेट को 6.50 प्रतिशत से घटाकर 6.25 प्रतिशत कर दिया है। रेपो रेट में कटौती से सभी प्रकार के लोन सस्ते हो जाएंगे। कटौती का ऐलान करते हुए Governer संजय मल्होत्रा ने कहा कि वैश्विक परिस्थितियों और देश की अर्थव्यवस्था की स्थिति को मद्देनजर रखते हुए रेपो रेट में कटौती का फैसला लिया गया है। कहा कि देश की Economy काफी मजबूत है और उसे बरकरार रखने के लिए RBI पूरी तरह से प्रयासरत है।
RBI Repo Rate: 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती से इतनी घटेगी EMI
Home Loan लेने वालों के लिए रेपो रेट में कटौती किसी तोहफे से कम नही है। अगर आपने बैंक से 20 लाख रूपए का लोन ले रखा है और Interest Rate 8.5 प्रतिशत है, जबकि आपके लोन की अवधि 20 साल है। इस तरह से आपकी Per Month EMI 17,356 रूपए जा रही होगी। अब Repo Rate में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती के बाद आपके लोन पर ब्याज 8.25 प्रतिशत हो जाएगा। इस तरीके से आपकी EMI घटकर 17,041 रूपए हो जाएगी। अब हर महीने आपके 315 रूपए बचेंगे।
RBI Repo Rate: 30 लाख पर 473 और 50 लाख पर बचेंगे 788 रूपए
इसी तरह अगर आपने किसी बैंक से 30 लाख रूपए होम लोन ले रखा है। Interest Rate 8.50 फीसदी और Tenure 20 साल होने पर आपकी EMI 26,035 रूपए आती होगी। अब आपकी Monthly EMI 25,562 रूपए हो जाएगी और हर महीने आपके 473 रूपए बच सकेंगे। इसी तरह 50 लाख के लोन पर 20 साल के टेन्योर व 8.50 फीसदी Interest Rate के हिसाब से EMI 43,391 रूपए जा रही होगी। 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती के बाद अब हर महीने आपके 788 रूपए बचेंगे और Interest Rate 42,063 रूपए ही जाएगी।
यह भी पढे़ंः-LIC की इस योजना में हर महीने 3 हजार जमा करके पा सकते हैं 22 लाख की मोटी रकम, इतने दिनों का करना होगा इंतजार