भारतीय रिजर्व बैंक(RBI) की ओर से जानकारी दी गई है कि 19 मई 2023 को 2 हजार रूपये के नोटों को चलन से हटाने के बाद भी अब काफी मात्रा में ये नोट बाजार में मौजूद हैं। RBI की ओर से दी गई जानकारी के हिसाब से अभी तक 6,266 करोड़ रूपये मूल्य के नोट पर बाजार में मौजूद हैं। RBI की ओर से आंकड़ों को सार्वजनिक करने के बाद ये खुलासा हुआ है।

RBI अभी भी वैध मुद्रा के रूप में हैं 2 हजार के नोटः

भले ही भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से इन नोटों को चलने से हटाने की घोषणा की जा चुकी है। लेकिन ये नोट अभी भी वैध मुद्रा में है। यानी इन्हें कानूनी तौर पर लेन-देन में इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन अब इन नोटों का प्रयोग ना के बराबर हो गया है। इसके बाद भी इतनी भारी मात्रा में नोट बाजार में मौजूद है।

इतने प्रतिशत नोट लौटे बैंक मेंः

18 मई 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 2 हजार रूपये के नोटों की वापसी का ऐलान हुआ था। उस समय इनका कुल मूल्य 3.56 लाख करोड़ रूपये था। अब तक 98.24 फीसदी ही नोट बैंकिंग सिस्टम में वापस लौटे हैं यानी अभी भी 1.76 फीसदी नोट बाजार में मौजूद है।

7 अक्तूबर 2023 तक बैंक शाखा में बदले गए नोटः

2 हजार रूपये के नोटों को बदलने या जमा करने की सुविधा देशभर के बैंकों में 7 अक्तूबर 2023 तक उपलब्ध थी। इसके बाद ये सेवा आरबीआई के 19 क्षेत्रीय निर्गम कार्यालयों तक सीमित रह गई।

ऐसे करें 2000 के नोट का निपटाराः

अगर आपके पास अभी भी 2 हजार के नोट मौजूद हैं तो आप इसे अभी भी आरबीआई के निर्गम कार्यालयों में जाकर अपने नोटों को बैंक खाते में जमा कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप दूसरे विकल्प की तलाश में हैं तो भारतीय डाक सेवा के माध्यम से नोटों को आरबीआई कार्यालय में भेज सकते हैं। यहां पर संबंधित व्यक्ति के खाते में ये राशि जमा की जा सकती है।

ये भी पढ़ेंः Toll Tax: सरकार की इस योजना से आप 15 साल फ्री में पार करेंगे टोल प्लाजा