देश में नकली नोटों (100 रूपये का नोट) का अवैध कारोबार इस समय बहुत बढ़ गया है. हाल ही में RBI की सालाना रिपोर्ट में बताया गया है कि साल 2024-25 में 5.45 करोड़ रूपये से भी अधिक के नकली नोट पकड़े गए हैं.
इस दौरान सबसे खास बात ये रही है कि इनमें सर्वाधिक नोट 100 के रहे. कुल 11073600 रूपये मूल्य के 100 के नोट पकड़े गए हैं. तो अधिकतर लोग छोटी-मोटी चीजों के खरीदने या बेचने में छोटी नोट यानी 100 की ही नोट का प्रयोग करते हैं. ये नोट हमारे दैनिक दिनचर्या का भी हिस्सा है.
100 के नकली नोटों को लेकर RBI का अलर्टः
ऐसे में अगर इतनी अधिक मात्रा में 100 के नकली नोट चलन में आ जाते हैं तो आपके लिए ही दिक्कत होगी. अगर आपको 100 रूपये के असली और नकली नोट की पहचान करनी है तो इसके लिए हम इस पोस्ट में आपको बेहद आसान तरीका बताएंगे, जिसके बाद आप कभी भी धोखा नहीं खाएंगे. RBI भी इसे मानता है
100 रूपये के असली नोट पहचानने का तरीकाः
100 रूपये के असली नोट पहचानने का सबसे अच्छा तरीका ये है कि असली नोट पर सामने वाले दोनों हिस्सों में देवनागरी लिपि में 100 लिखा होगा. नोट के बीचोबीच महात्मा गांधी की फोटो लगी होगी. इसके साथ ही 100 रूपये के नोट पर RBI, INDIA और 100 छोटे अच्छरों में लिखा होगा.
इसके अलावा अगर आप 100 रूपये के नए नोट को जब आप मोडेंगे तो इस पर लगे तार का रंग बदलेगा, मोड़ने पर ये नीले रंग का हो जाएगा. नोट के पीछे अगर आप देखेंगे तो छपाई का साल, स्वच्छ भारत का लोगो और स्लोगन, देवनागरी में 100 लिखा होगा.
अगर 100 का पूराना वाला नोट है, तो ये है पहचानः
वहीं अगर आपको 100 रूपये का अगर पुराना वाला नोट कहीं से मिल जाता है तो इस नोट पर सामने की तरफ TRIANGLE की आकृति बनी होती है, जिसको आप छूने के बाद आसानी से पहचान सकते हैं. इसके अलावा इस नोट पर पीछे की तरफ एक फूल बना होता है.
इसके अलावा सीधे हाथ की तरफ अशोक स्तंभ का प्रतीक बना होगा. नोट के बीचो-बीच में महात्मा गांधी का चित्र दिखाई देगा.
ये भी पढ़ेंः AI ने कर दिया कमाल, IVF सिस्टम से पैदा हुआ दुनिया का पहला बच्चा