RBI: देश के केंद्रीय बैंक भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)की ओर से 100 और 200 रूपये की नोटों को लेकर एक बड़ा आदेश जारी किया है| जिसकी वजह से देश के सभी बैंकों में हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गई है| RBI की ओर से दिए गए निर्देशों को तय समय में पूरा करने के लिए कहा गया है| RBI की ओर से देश के सभी बैंकों को 100 और 200 रूपये के नोटों को लेकर एक सर्कुलर जारी किया गया है|
RBI ने दिया बैंको को निर्देशः
भारतीय रिजर्व बैंक ने सोमवार को बैंकों से इस बात को सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि एटीएम से 100 और 200 रूपये के नोट भी निकलें| आरबीआई ने कहा कि जनता को इन नोटों की उपलब्धता बढ़ाने के लिए ऐसा करना जरूरी है| बैंकों और व्हाइट लेबल एटीएम परिचालकों को इस निर्देश को सख्ती से पालन करने के लिए कहा है|
इसके साथ ही किसी तरह की हीलाहवाली ना होने के लिए कहा है| बता दें कि गैर-बैंकिंग संस्थाओं द्वारा संचालित एटीएम को व्हाइट लेबल एटीएम कहा जाता है| इस तरह के निर्देशों के बाद सभी बैंकों में हड़कंप की स्थिति है. अमूमन देखने में आता है कि एटीएम से 500 रूपये के ही नोट निकलते हैं| इसको लेकर काफी दिनों से शिकायतें आ रही है. इन शिकायतों का निस्तारण करने के लिए आरबीआई की ओर से सख्त निर्देश जारी किया गया है|
आरबीआई की ओर से जारी किया गया सर्कुलरः
भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से जारी किए गए सर्कुलर में कहा गया है कि अक्सर इस्तेमाल किए जाने वाले 100 और 200 रूपये के नोट जनता तक पहुंचाने के लिए फैसला किया गया है| इस फैसले में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि सभी बैंक और WLAO इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि उनके एटीएम से नियमित रूप से 100 और 200 रूपये के नोट निकलें, इसमें किसी तरह की कोताही नहीं बर्दाश्त की जाएगी|
100 और 200 रूपये के नोटों को लेकर जारी किया सर्कुलरः
सर्कुलर के अनुसार 30 सितंबर 2025 तक 75 प्रतिशत एटीएम में कम से कम एक कैसेट में 100 या 200 रूपये के नोट निकलने चाहिए, अन्यथा की स्थिति में कार्रवाई के लिए तैयार रहें| 31 मार्च 2026 तक 90 प्रतिशत एटीएम में कम से कम एक कैसेट से 100 रुपये या 200 रूपये मूल्य वर्ग वाले नोट निकलने चाहिए|
ये भी पढ़ेंः Lok Adalat में कैसे होता है चालान माफ, जाने लें पूरा प्रोसेस, नहीं होगी कोई दिक्कत