RBI: आज भी बाजार में बड़ी संख्या में 500 रूपये के नोट मौजूद है. जिस समय 1000 रूपये का नोट बंद होने के बाद से RBI के द्वारा 500 रूपये के नोटों को भारी मात्रा में जारी किया गया. लेकिन असली नोटों की ही आड़ में नकली नोटों का धंधा जोरों पर चल रहा है.

जिस कारण प्रतिदिन नकली नोट का धंधा अखबार की सुर्खियां बनता है. नकली नोट इतनी बारीकी से बनाए जाते हैं कि इन्हें पहचानना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में आम व्यक्ति के लिए असली और नकली नोट में फर्क करना मुश्किल होता है. आज भी बाजार में नकली नोट भी चलन में हैं.

RBI के MANI ऐप से करें नकली नोट की पहचानः

आरबीआई की ओर से एक मोबाइल ऐप बनाया गया है जिससे आप नोटों की पहचान कर सकते हैं. ये ऐप मुफ्त में Android व IOS प्लेटफॉर्म पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध हैं. RBI के इस ऐप के जरिए आप कैमरा को ऑन करके 500 रूपये के नोट को स्कैन करिए, ये आपको तुरंत बता देगा कि नोट असली है या नकली. ये ऐप ऑफलाइन काम करता है जो पुराने और थोड़े बहुत कटे-फटे नोटों की पहचान कर सकता है.

फोन का कैमरा खोलें और पता करें पहचानः

बता दें कि ओरिजिन नोट पर कुछ स्पेशल मार्क होते हैं जिनकी पहचान आप फोन के कैमरे से कर सकते हैं. बता दें कि नोट के बीचो-बीच में एक चमकदार लाइन होती है जिसमें आरबीआई और भारत लिखा रहता है, जब आप नोट को मोड़ते हैं तो ये लाइन अपना रंग बदलती है.

माइक्रो-लेटरिंग पर जूम इन करेंः

असली नोट में RBI, भारत, 500 आदि जैसे छोटे शब्द लिखे होते हैं, अगर आपको देखना है कि ये कहां पर लिखा होता है तो आप गांधी जी के चश्मे या नंबर के आगे जूम करके देखेंगे तो ये अक्षर आपको दिखाई पड़ेंगे. नकली नोटों में ये या तो नहीं होते हैं या धुंधले दिखाई पड़ते हैं. इसी से आप असली या नकली नोट की पहचान कर पाएंगे.

ये भी पढ़ेंः Nationality: के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड, पैन कार्ड अमान्य, केंद्र सरकार ने दिए सख्त आदेश