दुनिया में चल रहे टैरिफ वार के बीच भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने देश के लोगों को बड़ी राहत दी है। आरबीआई ने Repo Rate में कटौती कर दी है, इससे लोगों के कार और होम लोन की EMI घट जाएगी। इस फैसले से लोगों को काफी फायदा होने वाला है।

Repo Rate: इतने बेसिस प्वाइंट की हुई कटौती

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने Repo Rate में 0.25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है। इस कटौती के बाद रेपो रेट 6 फीसदी पर आ गया है। बता दें कि साल 2025 में यह दूसरी बार हुआ है, जब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने लोगों को राहत दी है।

इस पहले से फरवरी महीने में भी हुई MPC की बैठक में रेपो रेट 0.25 फीसदी घटाया गया था, जिसके बाद यह 6.25 फीसदी पहुंच गया था। हालांकि, ये कटौती 5 साल के लंबे अंतराल के बाद की गई थी।

चुनौतियों के साथ हुई है Financial Year की शुरूआत

MPC बैठक में रेपो रेट में कटौती को लेकर लिए गए फैसले को लेकर गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा कि नए फाइनेंशियल ईयर 2026 की शुरूआत बड़ी चुनौतियों के साथ हुई है। हालांकि, पिछले कारोबारी साल के पहली छमाही में सुस्ती के बावजूद इंडियन इकोनॉमी लगातार ग्रोथ कर रही है।

आरबीआई गर्वनर ने टैरिफ पर चिंता जताते हुए कहा कि हाई टैरिफ से नेट एक्सपोर्ट की गतिविधियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। Repo Rate में कटौती को लेकर बताया कि इससे एमएसएफ रेट 6.5 प्रतिशत से घटकर 6.25 पर आ गया है। इसके अलावा एसडीएफ रेट 6% से घटकर 5.75% हो गया है।

GDP को लेकर जताया ये अनुमान

आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने Repo Rate में कटौती के साथ ही GDP को लेकर भी अनुमान जताया। उन्होंने कहा कि जीडीपी ग्रोथ पहली और दूसरी तिमाही में 6.5 फीसदी रह सकती है। तीसरी तिमाही में यह 6.6 फीसदी, चौथी तिमाही में 6.3 फीसदी रहने का अनुमान लगाया गया है। गर्वनर ने उम्मीद जताई है कि महंगाई दर 4 फीसदी के दायरे में रह सकता है।

टेरिफ वार के बीच मिल सकती है राहत

आगे कहा कि कच्चे तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमतें अगर गिरती हैं तो उसका फायदा मिलेगा। देश में इन्वेस्टमेंट एक्टिविटीज में तेजी आई है और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में भी व्यापक सुधार होने के संकेत दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि Repo Rate में कटौती को लेकर पहले से ही अनुमान जाहिर किया जा रहा था कि Tariff War के बीच भारतीय रिजर्व बैंक लोगों को बड़ी राहत दे सकता है।

यह भी पढ़ेंः-Vi से Jio में करना है स्विच, ये सिंपल स्टेप्स कर सकते हैं फॉलो