Ravichandran Ashwin: हाल ही में टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है जिनकी इन दिनों काफी चर्चा चल रही है. आपको बता दे कि अपने लंबे करियर के दौरान रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने न केवल भारत को गर्व महसूस कराया है बल्कि उन्होंने अपने जीवन में भी काफी कुछ हासिल किया है.
क्रिकेट के अलावा वह कई बड़े-बड़े विज्ञापन और ब्रैंड प्रमोशन से भी अच्छी खासी कमाई करतें हैं. इसके अलावा हर साल बीसीसीआई भी उन्हें मोटी रकम देती है. इन सब के अलावा आईपीएल से भी रविचंद्रन अश्विन की अच्छी कमाई होती है, जिन्हें बीसीसीआई ने ए ग्रेड के खिलाड़ी में शामिल किया है.
Ravichandran Ashwin: इतनी संपत्ति के मालिक है अश्विन
आपको बता दे कि अश्विन जिस घर में रहते हैं उसकी कीमत 9 करोड़ है जो बेहद ही लग्जरी लाइफ जीते हैं. बीसीसीआई द्वारा उन्हें ए ग्रेड के खिलाड़ियों में शामिल किया गया है जिस कारण हर साल 5 करोड रुपए उन्हें मिलती हैं. इसमें मैच फीस शामिल नहीं है. इसके अलावा हर साल आईपीएल सीजन में खेलने के लिए उन्हें मोटी रकम मिलती है. इसके अलावा उन्होंने मिंत्रा, मुंबई शेविंग कंपनी, मूव और dream11 जैसे टॉप ब्रांड का एडवर्टाइजमेंट करके भी अच्छे पैसे कमाते है.
वह जेन नेक्स्ट क्रिकेट अकादमी में युवा खिलाड़ियों को भी सलाह देते हैं. इसके अलावा अश्विन (Ravichandran Ashwin) एक मीडिया कंपनी और कैरम बॉल्स भी चलाते हैं. अगर उनकी नेटवर्थ की बात करें तो यह करीब 132 करोड रुपए मानी जाती है. इन सब के अलावा उनके पास 93 लाख रुपए की ऑडी Q7 और 6 करोड़ की रोल्स-रॉयस लग्जरी कार है.
शानदार रहा करियर
रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने टीम इंडिया के लिए 14 साल क्रिकेट खेला है, जिन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में 287 मैच में 765 विकेट हासिल किए हैं. आपको बता दे कि अनिल कुंबले के बाद रविचंद्रन अश्विन को सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय स्पिनर के रूप में जाना जाता है.
यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि दाएं हाथ के ऑफ स्पिन गेंदबाजी के लिए प्रसिद्ध रविचंद्रन अश्विन ने एक अनोखी गेंदबाजी शैली विकसित की है जिसमे कैरम बॉल जैसी विविधताएं शामिल है जिसमें उन्होंने अपनी शुरुआती करियर के दौरान खूब महारत हासिल की थी.
Read Also: Rupee vs Dollar: भारतीय रुपया ने बनाया नया रिकॉर्ड, पहली बार 85 के पार