Ration Card Rule: आज के समय में देखा जाए तो राशन कार्ड भी लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट बन चुका है, जिसके जरिए आज कई लोग मुफ्त में सरकार द्वारा दी जा रही राशन को प्राप्त कर रहे हैं, लेकिन कई बार यह देखा जाता है कि कुछ लोगों का राशन कार्ड (Ration Card Rule) रद्द कर दिया जाता है जिस कारण उन्हें राशन भी नहीं मिल पाता है और कई तरह की परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है.
हालांकि इसके पीछे कई ऐसे कारण होते हैं जिस पर शायद आपने कभी गौर नहीं किया होगा. अगर आपका भी राशन कार्ड रद्द हो गया है तो आप बहुत ही आसान तरीके से दोबारा से इसकी शुरुआत कर सकते हैं.
Ration Card Rule: इन कारणों से रद्द होता है राशन कार्ड
कई बार यह देखा जाता है कि राशन कार्डधारक ने अपनी केवाईसी की प्रक्रिया को पूरी नहीं की होती है जिस कारण उनका राशन कार्ड बंद हो जाता है और उन्हें पता भी नहीं चलता है. अगर आपका भी राशन कार्ड इस वजह से रद्द हुआ है तो जल्द ही जल्द इस प्रक्रिया को पूरी कर ले. इसके अलावा राशन कार्ड हर 5 साल में रिन्यू किया जाता है और अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो भी आपका राशन कार्ड (Ration Card Rule) बंद हो सकता है.
इसलिए लंबे समय तक राशन का लाभ लेने के लिए आपको इस प्रक्रिया को जरूर अपनाना होगा. इसके अलावा अगर लंबे समय तक आप राशन का लाभ नहीं उठा रहे हैं तो भी सरकार आपका राशन कार्ड को रद्द कर देगी. इतना ही नहीं अगर आप सरकार द्वारा दिए जा रहे हैं मुफ्त राशन के लिए पात्र नहीं है तो भी सरकार वैसे लोगों का नाम हटा रही हैं क्योंकि यह केवल गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए है.
इस तरह करें दोबारा शुरू
अगर आप दोबारा से अपने राशन कार्ड (Ration Card Rule) को शुरू करना चाहते हैं तो आपको पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड या फिर वोटर आईडी कार्ड की फोटो कॉपी, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र और शपथ प्रमाण पत्र जैसी चीज डॉक्यूमेंट के तौर पर देनी होगी. आप इसके लिए नजदीकी खाद्द विभाग ऑफिस से संपर्क कर सकते हैं.
आपको बंद राशन कार्ड चालू करवाने के लिए एक फॉर्म लेना होगा. इस फॉर्म में राशन कार्ड संख्या, सदस्यों के नाम जो भी जानकारी पूछी जाती है उसे सही से भरे और अगर साइन कर सकते हैं तो सिग्नेचर करें वरना अंगूठा का निशान लगाकर आप उसे अटैच कर दे. कार्यालय में इसे जमा कर दे. अगर सब कुछ ठीक पाया जाता है तो फिर से आपका राशन कार्ड को चालू कर दिया जाता है.
Read Also: Petrol-Diesel Price: जारी हो गई पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमत, जान ले आज क्या है फ्यूल का रेट