Ratan Tata Net Worth: टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है, जिनकी गिनती देश के बड़े कारोबारी में होती है. बात अगर रतन टाटा की कुल संपत्ति (Ratan Tata Net Worth) की करें तो मुकेश अंबानी और गौतम अडानी जितनी उनकी संपत्ति तो नहीं है, लेकिन फिर भी रतन टाटा अरबों के मालिक हैं, पर इसकी वजह यह नहीं है कि रतन टाटा के पास संपत्ति की कमी है.

उनकी संपत्ति कम होने के पीछे का सबसे बड़ा कारण यह है कि वह अपनी आमदनी का बहुत बड़ा हिस्सा दान करते हैं जो अंबानी और अडानी के बस की बात नहीं है. यही वजह है कि इन दो बड़े अरबपतियों के सामने रतन टाटा की नेटवर्थ थोड़ी कम दिखाई देती है.

इतनी है Ratan Tata Net Worth

रतन टाटा की अगर कुल संपत्ति (Ratan Tata Net Worth) पर एक नजर डालें तो 2022 में वह 3800 करोड़ के मालिक थे और वेल्थ हुरून इंडिया रिच लिस्ट 2022 के अनुसार 421वें स्थान पर थे.

सुनने में आपको यह रकम बहुत कम और छोटी सी लग रही होगी लेकिन यह बात भी जाने योग्य है कि अगर वह अपनी कंपनी में बराबर हिस्सेदारी रखते और जितने बड़े वह दानवीर है वैसा अगर दिल उनका नहीं होता तो आज अंबानी से पहले भी रतन टाटा का नाम लिया जाता है जो देश के सबसे अमीर व्यक्ति होते.

66 फीसदी हिस्सा करते हैं दान

आपको बता दे कि रतन टाटा (Ratan Tata Net Worth) अपने लाभ का 66 फीसदी हिस्सा टाटा ट्रस्ट को देते हैं जिसका इस्तेमाल स्वास्थ्य, सेवा, शिक्षा, रोजगार सृजन और संस्कृती संवर्धन जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र के लिए किया जाता है.

आपको बता दे कि मुंबई के कोलाबा में रतन टाटा का घर है जिनके इस आलीशान बंगले की कीमत 200 करोड़ से भी ज्यादा है. इसके अलावा रतन टाटा के पास एक प्राइवेट जेट भी है और वह कई लग्जरी कार जैसे फरारी लैंड रोवर और Maserati Quattroporte जैसी गाड़ियों के भी मालिक हैं.

ALSO READ: Business Idea: बस घर बैठे कर लें ये काम, हर रोज होगी हजारों की कमाई, Free में विदेश घुमने का मिलेगा मौका