भारत की तरक्की की राह में चीन रोड़े अटकाने में लगा हुआ है लेकिन अब भारत ने भी उसे मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी कर ली है। Rare Earth Magnets की सप्लाई को बाधित कर चीन भारत के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की रफ्तार पर ब्रेक लगाना चाह रहा था लेकिन अब देश की बड़ी ऑटो पार्ट्स कंपनी सोना कॉमस्टार ने इसका उत्पादन शुरू करने का निर्णय लिया है। कहा जा रहा है कि कंपनी साल 2025 के अंत तक हरियाणा में Rare Earth Magnets का उत्पादन शुरू कर देगी।
जानिए क्यों है Rare Earth Magnets खास
Rare Earth Magnets इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) की मोटर में इस्तेमाल किए जाते हैं और इससे बनने वाली मोटर काफी ज्यादा पावरफुल और एफिशिएंट होती हैं। भारत इसकी सप्लाई के लिए पूरी तरह से चीन पर ही निर्भर है लेकिन पिछले कुछ महीनों से चीन ने इसकी सप्लाई रोक दी है। इस वजह से भारत में ईवी निर्माण की रफ्तार थोड़ी धीमी हरो गई है। चीन से मैग्नेट्स को मंगवाने पर ईवी निर्माताओं की लागत तो बढ़ती ही थी, सप्लाई चेन बाधित होने से उनके प्रोडक्शन पर भी बुरा असर पड़ता था।
हर साल बनाए जाएंगे 500 टन Magnet
सोना कॉमस्टार कंपनी द्वारा हरियाणा राज्य में Rare Earth Magnets के प्रोडक्शन के स्थापित की जाने वाली फैक्ट्री भारत की पहली यूनिट होगी। कहा जा रहा है कि यहां पर हर साल 500 टन मैग्नेट का उत्पादन किया जाएगा।
इस उत्पादन से करीब 10 लाख ईवी मोटर्स का निर्माण आसानी से किया जा सकेगा। अगर रेयर अर्थ मैग्नेट्स का उत्पादन अपने देश में होने लगेगा तो भारतीय ईवी निर्माता कंपनियों को देश में ही काफी सस्ता और जल्दी मैग्नेट मिलने लगेगा। इससे जहां भारत में ईवी प्रोडक्शन की रफ्तार कई गुना बढ़ जाएगी, वहीं चीन पर निर्भरता भी काफी हद तक कम हो जाएगी।
सरकार दे रही बढ़ावा
सोना कॉमस्टार द्वारा Rare Earth Magnets की सप्लाई के लिए जो यूनिट स्थापित की जा रही है, वह सरकार की प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम के तहत आती है। यह स्कीम भारत में ऑटो पार्ट्स के लोकल मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने का काम करती है, ऐसे में इस यूनिट को सरकार का पूरा सपोर्ट मिलने वाला है।
अगर यह यूनिट स्टैबलिश हो जाती है और टीवीएस, बजाज और टाटा जैसी कंपनियों को सबसे ज्यादा फायदा मिलने वाला है। यह कंपनियां सोना कॉमस्टार की पहली ग्राहक हो सकती है। अगर इसकी क्वॉलिटी इंटरनेशनल लेवल की रही तो यह भारी मात्रा में Export भी हो सकता है।
यह भी पढ़ेंः-चीन को अखर रही भारत की तरक्की, बंद कर दी जरूरी मशीनों की सप्लाई
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।